संदेश

अक्तूबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाल-ए-गोरखपुर मदरसा - न वक्त से मानदेय न ड्रेस-किताब

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। जब से उप्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से मदरसा सुर्खियों में है। जांच दर जांच से गुजर रहे मदरसों में अभी तक न तो ठीक ढ़ंग से किताबें बंटी है और न ही मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय ही समय से मिल पा रहा है। जिस वजह से मदरसों  में शिक्षा की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का दावा करें लेकिन मदरसे के हालात ठीक नहीं है। सरकार द्वारा अनुदानित मदरसों को मिलने वाली किताबों का वितरण अभी तक नहीं हो सका है जबकि मदरसे की छमाही परीक्षाएं होने वाली है। बच्चे बाजार से किताब खरीद कर या पुरानी किताबों से काम चला रहे हैं। अभी तक केवल चंद मदरसों को किताबें मिली हैं। वहीं छात्रों के ड्रेस के मद में पैसा तो आ गया है लेकिन वितरण अभी तक नहीं हो पाया है। अभी तक केवल एक मदरसे में ड्रेस वितरित हुआ हैं। बाकी मदरसों में नवम्बर माह में ड्रेस वितरण की संभावना है। मदरसों में जूता-मोजा व बैग वितरण की संभावना कम नजर आ रही है। गोरखपुर में केवल दस अनुदानित मदरसे हैं जिनमें करीब 4000 के करीब बच्चे तालीम हासिल कर रहे है। मदरसों को आधुनिक बनाने का दावा करने ...

गोरखपुर - एक कप खून निकाल कर, हो रहा 72 बीमारियों का इलाज

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर । आपने कप का प्रयोग चाय पीने में किया होगा लेकिन एक कप खून निकालवा कर इलाज नहीं करवाया होगा। न ही कप के जरिए मसाज करवाया होगा। इलाज में आमतौर पर खून चढ़ाया जाता है, लेकिन खून निकाल कर इलाज नहीं सुना होगा। गोरखपुर में करीब डेढ़ साल से एक ऐसी विधि से इलाज हो रहा है जो हजारों साल पुरानी है। इसे 'हिजामा' या 'पछना' या 'सिंघी लगवाना' या 'कपिंग थेरेपी' के नाम से जाना जाता है। 'हिजामा' विधि  में एक कप के जरिए फासिद या गंदा खून निकाल दिया जा रहा है। इसी गंदे खून के जरिए शरीर में जमा हानिकारक टॉकिसन खुद बा खुद बाहर निकल जाता है। वहीं ड्राई (खुश्क या सूखा) कपिंग के जरिए मसाज भी किया जा रहा है। गोरखपुर मंडल में यह विधि बिल्कुल नई है। गोरखपुर के शाहमारुफ जामा मस्जिद रोड पर अलीगढ़ दवाखाना में डा. मोहम्मद अख़लद 'हिजामा' विधि से इलाज कर रहे हैं। यहां एक कप खून निकलवाने की कीमत केवल 150 रुपया है। 'हिजामा' विधि का कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं। इस विधि से करीब 72 असाध्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। इस इलाज में दवा ...