गोरखपुर में मुसलमानों ने रोजा रख मांगी सीएए, एनआरसी से निज़ात व अमन की दुआ
27 दिसंबर 2019 जुमा गोरखपुर। शुक्रवार को भारी पुलिस बल व धारा 144 की मौजूदगी में जुमा की नमाज़ शांति के साथ अदा हुई। सुबह से ही प्रमुख मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात नज़र आए। चारों तरफ का माहौल पुरअमन रहा। वहीं नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी से निज़ात के लिए बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नफ़्ली रोजा रखा। कुरआन-ए-पाक की तिलावत की। खास आयतों व दुआओं का विर्द किया। तमाम मस्जिदों के इमामों ने तकरीर की। फिर जुमा का खुतबा दिया। उसके बाद इमाम के पीछे लोगों ने जुमा की नमाज अदा की। सामूहिक दुआ मांगी गई। मुल्क में अमन चैन के साथ ज़ालिम व जुल्म से निज़ात की दुआ हुई। सभी ने इमाम के साथ मिलकर दरुदो सलाम पढ़ा। शाम के वक्त सबने मिलकर नफ़्ली रोजा खोला और रसूल-ए-पाक के सदके में अल्लाह से सीएए व एनआरसी से छुटकारे की दुआ मांगी। जामिया व एएमयू के छात्रों व बेकसूरों की रिहाई के लिए भी दुआ की गई। कई मस्जिदों में शनिवार को भी नफ़्ली रोजा रख कर दुआ की अपील की गई। बतातें चलें कि मुस्लिम मोहल्लों में आम दिनों के मुकाबले ज्यादा पुलिसिया चहल पहल रही। इसके बावजूद मुसलमानों...