दीवानी न्यायालय परिसर : मस्जिद का इस्तिंजा खाना तोड़ कर लगाया जय श्रीराम का नारा
गोरखपुर। शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय परिसर में मौजूद मस्जिद का इस्तिंजा खाना (पेशाब खाना) जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया। इस्तिंजा खाना ध्वस्त करने के बाद जय श्रीराम का नारा भी लगाया गया। इस्तिंजा खाने पर पड़े नये लिंटर को अवैध बताकर तमाम कार्रवाई की गई। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट की कार्यकारिणी व बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के मौजूदगी में उक्त कार्रवाई हुई। लिंटर का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने पहले तो स्वयं लिंटर तोड़ना चाहा। इसके बाद जेसीबी मशीन के जरिए इस्तिंजा खाने व नये लिंटर का वजूद मिनटों में खत्म कर दिया गया। यह इस्तिंजा खाना मस्जिद के पूरब तरफ गेट पर मौजूद था। जिसका उपयोग सिविल कोर्ट के मुस्लिम अधिवक्ता काफी समय से करते चले आ रहे थे। इस्तिंजा खाना तोड़े जाने से मुस्लिम अधिवक्ताओं को अब काफी दिक्कत व दुश्वारी पेश आयेगी।इस्तिंजा खाना पर पहले टीन शेड पड़ा था। सहूलियत के लिए एक अधिवक्ता इस्तिंजा खाने पर लिंटर लगवा रहे थे। मौके पर मौजूद मुस्लिम अधिवक्ताओं ने विरोध जताने की हल्की कोशिश की। मुस्लिम अधिवक्ताओं ने कहा कि इस्तिंजा खाना को क्षति न पहुंचाईए हम पहले वाल...