दीवानी न्यायालय परिसर : मस्जिद का इस्तिंजा खाना तोड़ कर लगाया जय श्रीराम का नारा
गोरखपुर। शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय परिसर में मौजूद मस्जिद का इस्तिंजा खाना (पेशाब खाना) जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया। इस्तिंजा खाना ध्वस्त करने के बाद जय श्रीराम का नारा भी लगाया गया। इस्तिंजा खाने पर पड़े नये लिंटर को अवैध बताकर तमाम कार्रवाई की गई। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट की कार्यकारिणी व बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के मौजूदगी में उक्त कार्रवाई हुई। लिंटर का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने पहले तो स्वयं लिंटर तोड़ना चाहा। इसके बाद जेसीबी मशीन के जरिए इस्तिंजा खाने व नये लिंटर का वजूद मिनटों में खत्म कर दिया गया। यह इस्तिंजा खाना मस्जिद के पूरब तरफ गेट पर मौजूद था। जिसका उपयोग सिविल कोर्ट के मुस्लिम अधिवक्ता काफी समय से करते चले आ रहे थे। इस्तिंजा खाना तोड़े जाने से मुस्लिम अधिवक्ताओं को अब काफी दिक्कत व दुश्वारी पेश आयेगी।इस्तिंजा खाना पर पहले टीन शेड पड़ा था। सहूलियत के लिए एक अधिवक्ता इस्तिंजा खाने पर लिंटर लगवा रहे थे। मौके पर मौजूद मुस्लिम अधिवक्ताओं ने विरोध जताने की हल्की कोशिश की। मुस्लिम अधिवक्ताओं ने कहा कि इस्तिंजा खाना को क्षति न पहुंचाईए हम पहले वाले स्थिति में कर देते हैं। उनकी एक न सुनी गई। गनीमत रही हाथापाई की नौबत नहीं आई। मौके पर पहुंचे इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौके की नज़ाकत भाप कर समाचार क़वर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये।
बताते चलें कि शुक्रवार की शाम में इस्तिंजा खाने की नवनिर्मित दीवार कुछ लोगों ने तोड़ दी थी। अधिवक्ताओं ने सोचा कि शनिवार की सुबह तोड़ी गई दीवार सही करा दी जायेगी। शनिवार की सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यहां हंगामे की सूरत हो गई। अवैध निर्माण का हवाला देकर इस्तिंजा खाना पर हो रहे नवनिर्माण के विरोध में काफी अधिवक्ता जमा हो गये। विरोध करते हुए इस्तिंजा खाना व नये लिंटर को जेसीबी मशीन से पूरी तरह से ज़मीदोज़ कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां परमानेंट निर्माण की परमिशन नहीं थी। उसके बावजूद परमानेंट निर्माण किया गया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में अधिवक्ता नाराज़ हो गये।
आज की घटना से एक दिन पहले जिला जज गोविंद बल्लभ, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता आदि ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दीवानी न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिए था। उसकी शाम व अगले दिन ही मस्जिद के इस्तिंजा खाने पर लिंटर को लेकर माहौल गर्म हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें