तो यह साल 366 दिनों का है

गोरखपुर। चार साल बाद वर्ष 2016 में 366 दिन पड़ेगे। चौकं गए, चौकना भी लाजिमी है। जनाब बचपन से सुनते आए है कि वर्ष 365 दिनों का होता है लेकिन चार साल बाद पूरे साल में 366 दिन पड़ते है। यह होता है फरवरी मंे 29 दिन पड़ने की वजह से। यानी इस साल घूमने फिरना सहित तमाम प्लानिंग मंे एक दिन का इजाफा मिलेगा। यह सब मुमकिन हुआ अंग्रेजी कैलेण्डर की वजह से। जिसमें फरवरी 28 दिनों की होती है। लेकिन चार साल के अंतराल बाद फरवरी मंें एक दिन का इजाफा हो जाता है इसलिए पूरा 366 दिनों का हो जाता है। लेकिन जिन लोगों के जन्म या शादी 29 फरवरी को होती है उन्हें जन्मदिन व सालगिरह मनाने में चार का इंतेजार करना पड़ता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40