गोरखपुर में तरावीह की नमाज का वक्त, जानिए सहरी व इफ्तार भी
-रमजान 27 या 28 से शुरु
गोरखपुर। पवित्र इस्लामी माह रमजान आने वाला हैं। 27 या 28 को पहला रोजा पड़ेगा। रमजान रहमत खैरों बरकत का महीना हैं। इसमें रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। जहन्नम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। शैतान जंजीर में जकड़ दिए जाते हैं। नफ्ल का सवाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सवाब सत्तर फर्जों के बराबर दिया जाता हैं। रोजा खास खुदा के लिए है। खुदा रोजेदार के सारे गुनाफ माफ कर देता है। रोजा दोजख की आग से बचने की ढाल है। रोजेदार का खाना पीना, सोया रहना भी इबादत हैं। इसका पहला अशरा रहमत, दूसरा मग्फिरत, तीसरा दोजख से आजादी का है। रमजान में रोजेदार दिन में रोजा रखेंगे और रात में तरावीह नमाज पढ़ेगे। रमजान की तैयारियां शुरु हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी रोजा लगभग साढ़े पन्द्रह घंटे का होगा। अबकी बार भीषण गर्मी और लम्बा रोजा मुसलमानों के सब्र का इम्तिहान लेगा। पहले रोजे में सुबह 3.28 बजे सेहरी और शाम 6.49 बजे इफ्तार किया जायेगा। आखिरी रोजे में सुबह 3.24 बजे सेहरी और शाम 7.00 बजे इफ्तार होगा। कुल मिलाकर सेहरी में तीस दिन के अंदर 9 बार परिवर्तन होगा। वहीं इफ्तार में 11 बार परिवर्तन होगा। पहला दो रोजा 15 घंटा 21 मिनट का होगा। यह सबसे छोटा रोजा होगा। इसके बाद रोजे के वक्त में एक दो मिनट की बढ़ोत्तरी होती रहेगी। वहीं आखिरी तीन रोजा सबसे बड़ा 15 घंटा 36 मिनट का होगा। 21 जून का दिन सबसे बड़ा दिन तो जरुर होगा लेकिन इसमें रोजा 15 घंटा 35 मिनट का ही होगा। पहला दो रोजा छोटा होगा। इसके बाद सेहरी में एक मिनट घटेगा और इफ्तार में एक-दो मिनट का इजाफा होगा। सेहरी व इफ्तार में घटने बढ़ने का सिलसिला पूरे रमजान तक जारी रहेगा। अल्लाह के बंदों में रमजान को लेकर गजब का उत्साह है।
-----------------------------------
मस्जिदों में तरावीह की नमाज का वक्त
मस्जिद का नाम व जगह-एक कुरआन शरीफ मुकम्मल होने का दिन-तरावीह की नमाज शुरु होने का वक्त
1. गाजी मस्जिद गाजी रौजा - 21 दिन-रात्रि 9:00 बजे
2. गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर - 21 दिन-रात्रि 9:00 बजे
3. मस्जिद हसनैन यतीमखाना घासीकटरा- 09 दिन-रात्रि 9:00 बजे
4. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार- 07 दिन-रात्रि 9:15 बजे
5. गाजी मकतब गाजी रौजा- 07 दिन-रात्रि 9:05बजे
5. रसूलपुर जामा मस्जिद रसूलपुर- 15 दिन-रात्रि 9:00 बजे
6. मस्जिद सुभानिया तकिया कवलदह- 19 दिन-रात्रि 9:00 बजे
7. दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद नार्मल - 10 दिन-रात्रि 9:00 बजे
10. चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर- 21 दिन-रात्रि 9:15 बजे
11. मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर- 21 दिन-रात्रि 9:00 बजे
12. मक्का मस्जिद मेवातीपुर- 21 दिन-रात्रि 9:00 बजे
13. सब्जपोश मस्जिद जाफरा बाजार - 10 दिन-रात्रि 9:00 बजे
14. मकबरे वाली मस्जिद बनकटीचक - 21 दिन-रात्रि 9:00 बजे
15. हरमैन मस्जिद रायगंज - 10 दिन-रात्रि 9:00 बजे
16. इमामबाड़ा वाली मस्जिद पुराना गोरखपुर- 14 दिन-रात्रि 9:00 बजे
17. मस्जिद काजी जी इस्माईलपुर 22 दिन-रात्रि 9:15 बजे
18. मस्जिद दारोगा पांडेय हाता- 10 दिन-रात्रि 9:00 बजे
19. रहमतनगर जामा मस्जिद रहमतनगर -21 दिन- रात्रि 9:00 बजे
20. मस्जिदे औलाद अली निकट मल्ल हास्पिटल बक्शीपुर -10 दिन- रात्रि 9:00बजे
-------------------------
मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया द्वारा जारी सहरी व इफ्तार का वक्त - गोरखपुर का
रोजा - अंग्रेजी तारीख - सेहरी का वक्त/इफ्तार का वक्त
1- 27 मई - सेहरी प्रात: 3:28/ इफ्तार शाम 6:49
2- 28 मई - सेहरी प्रात: 3:28/ इफ्तार शाम 6:49
3- 29 मई - सेहरी प्रात: 3:27/ इफ्तार शाम 6:51
4- 30 मई - सेहरी प्रात: 3:26 / इफ्तार शाम 6:51
5- 31मई - सेहरी प्रात: 3:26 / इफ्तार शाम 6:52
6- 1जून - सेहरी प्रात: 3:25 / इफ्तार शाम 6:52
7- 2जून - सेहरी प्रात: 3:25 /इफ्तार शाम 6:52
8- 3जून - सेहरी प्रात: 3:25/इफ्तार शाम 6:53
9- 4जून पहला - सेहरी प्रात: 3:25 /इफ्तार शाम 6:53
10- 5जून - सेहरी प्रात: 3:24 /इफ्तार शाम 6:53
11- 6जून - सेहरी प्रात: 3:24 / इफ्तार शाम 6:54
12- 7 जून - सेहरी प्रात: 3:24/ इफ्तार शाम 6:54
13- 8जून - सेहरी प्रात: 3:23 /इफ्तार शाम 6:55
14- 9जून - सेहरी प्रात: 3:23 /इफ्तार शाम 6:55
15- 10जून - सेहरी प्रात: 3:23/इफ्तार शाम 6:55
16- 11जून - सेहरी प्रात: 3:22 / इफ्तार शाम 6:56
17- 12जून - सेहरी प्रात: 3:22 /इफ्तार शाम 6:56
18- 13जून - सेहरी प्रात: 3:22 /इफ्तार शाम 6:56
19- 14जून - सेहरी प्रात: 3:22 /इफ्तार शाम 6:57
20- 15जून - सेहरी प्रात: 3:22/इफ्तार शाम 6:57
21- 16जून - सेहरी प्रात: 3:22 /इफ्तार शाम 6:57
22- 17जून - सेहरी प्रात: 3:22 /इफ्तार शाम 6:58
23- 18जून - सेहरी प्रात: 3:23/इफ्तार शाम 6:58
24- 19जून - सेहरी प्रात: 3:23/इफ्तार शाम 6:58
25- 20जून - सेहरी प्रात: 3:24/ इफ्तार शाम 6:59
26- 21जून - सेहरी प्रात: 3:24/ इफ्तार शाम 6:59
27- 22जून - सेहरी प्रात: 3:24 /इफ्तार शाम 6:59
28- 23जून - सेहरी प्रात: 3:24/ इफ्तार शाम 7:00
29- 24जून - सेहरी प्रात: 3:24 / इफ्तार शाम 7:00
30- 25जून - सेहरी प्रात: 3:24 / इफ्तार शाम 7:00
-----------------------
यह एहतियात करेंगे तो सहरी-इफ्तार में नही होगी दिक्कत
गोरखपुर। पवित्र रमजान माह शनिवार या रविवार से शुरू हो जाएगा। शहर में विभिन्न रमजान टाइमिंग कार्ड में सहरी व रोजा का समय अलग-अलग दर्ज है। जिसमें सेहरी के आखिरी वक्त के खत्म होने में 1 से 2 मिनट तो रोजा खोलने के समय में 3 से लेकर 4 मिनट तक का फर्क है। किस कार्ड पर यकीन करें, इसे लेकर रोजेदार दुविधा में हैं।
रमजान में सहरी व इफ्तार (रोजा खोलना) का महत्वपूर्ण स्थान है। समय से सहरी व रोजा खोलने के लिए मदरसा, निजी संस्थाएं व आमजन द्वारा रमजान टाइमिंग कार्ड व कैलेंडर छपवा कर निशुल्क वितरित किया जा रहा है।
मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार के मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा कि अलग-अलग जंतरियों की वजह से दो-तीन मिनट का फर्क आता है। बेहतर है कि सेहरी का वक्त खत्म होने के करीब दस मिनट पहले सहरी खाना बंद कर दें। रोजा खोलने के समय में दो-तीन मिनट का इंतजार और करें।
मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि पुरानी जंतरी में दो-एक मिनट का एहतियात किया गया है। नई जंतरी में कंप्यूटर से ठीक समय बता दिया गया है। रोजेदारों को चाहिए कि दस मिनट पहले सेहरी खत्म कर लें और इफ्तार के लिए एक-दो मिनट और इंतजार कर लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें