गोरखपुर नगर निगम में मुस्लिम पार्षदों की संख्या बढ़कर हुई 16
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। गोरखपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 16 में मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं। जबकि 2012 के चुनाव में सिर्फ 11 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थीं। इस चुनाव के नतीजे इस मायने में खास हो गये है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के अलावा अन्य कई वार्डों में भी मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कुछ वार्ड ऐसे भी है जिन पर पहले भाजपा का कब्जा था लेकिन इस बार मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए है।
पुराना गोरखपुर वार्ड 68 से भाजपा पिछले दो चुनाव से जीत दर्ज करती चली आ रही थी लेकिन इस बार उसे निर्दल उम्मीदवार नादरा खातून ने शानदार कामयाबी हासिल की। तिवारीपुर वार्ड नं. 58, जाफरा बाजार वार्ड नं. 49, वार्ड नं. 41, उवर्रक नगर वार्ड नं. 44, वार्ड नं. 13 शिवपुर साहबगंज भाजपा की सीट थीं लेकिन 2017 के निकाय चुनाव में भाजपा को इर सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा है। जीतने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं। वहीं वार्ड नं. 44 से बसपा की बेबी ने महज एक वोट से जीत हासिल की हैं।
वार्डों में जीत दर्ज कराने वाले मुस्लिम उम्मीदवार
1. वार्ड नं. 13 शिवपुर साहबगंज - मो. अफरोज गब्बर (निर्दल)
2. वार्ड नं. 25 तुर्कमानपुर - शमां यास्मीन (बसपा)
3. वार्ड नं. 33 रसूलपुर - आयशा खातून (सपा)
4. वार्ड नं. 40 दीवान बाजार - उजैर अहमद (सपा)
5. वार्ड नं. 41 कल्यानपुर 41 - मतीउनद्दीन (सपा)
6. वार्ड नं. 44 उवर्रक नगर - बेबी (बसपा)
7. वार्ड नं. 45 इलाहीबाग - अस्मत खातून (सपा)
8. वार्ड नं.49 जाफरा बाजार - इरशाद अहमद अंसारी (सपा)
9. वार्ड नं. 68 पुराना गोरखपुर - नादरा खातून (निर्दल)
10. वार्ड नं. 51 इस्माईलपुर - शहाब अंसारी (निर्दल)
11. वार्ड नं. 52 मियां बाजार - मो. असलम सन्नू (सपा)
12. वार्ड नं. 66 मुफ्तीपुर - जियाउल इस्लाम (सपा-महानगर अध्यक्ष)
13. वार्ड नं. 48 सूरजकुंड - अंसारी आयशा बानो (सपा)
14. वार्ड नं. 26 नरसिंहपुर - वजीउल्लाह अंसारी (निर्दल)
15. वार्ड नं. 64 चक्शा हुसैन - एहतेशाम हुसैन (निर्दल)
16. वार्ड नं. 58 तिवारीपुर - हाफिज अनीस अहमद (निर्दल)
-----------------------------------
--------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें