जानिए गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के दस उम्मीदवारों की हैसियत





गोरखपुर। सदर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में  उम्मीदवारों के शपथपत्र के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सुरहिता करीम और सर्वोदय भारत पार्टी के गिरीश नारायण  पांडेय सबसे अमीर हैं। ज्यादतर उम्मीदवार उच्च शिक्षा हासिल किए हुए है।


1. इंजीनियर प्रवीण-सपा गठबंधन- साइकिल

29 वर्षीय सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद के पास महज 45 हजार तो उनकी पत्नी रीतिका साहनी के पास भी बस 32 हजार नकद है। प्रवीण के पास 1.23 लाख और रीतिका के पास 10.02 लाख रुपये की चल सम्पत्ति है। प्रवीन के पास न आवास है न गाड़ी। पैतृक संम्पत्ति भी नहीं है। उनकी पत्नी के नाम 99 हजार रुपये का इलाहाबाद बैंक का कर्ज भी है। पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं जबकि प्रवीण किसान हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक की उपाधि हासिल की है। 




2. गिरीश नारायण पांडेय-सर्वोदय भारत पार्टी - कैमरा

सर्वोदय भारत पार्टी से प्रत्याशी और रिटायर आयकर अधिकारी 63 वर्षीय गिरीश नारायण पांडेय भी करोड़पति हैं। लखनऊ में अलीगंज निवासी जीएन पांडेय के पास 3.20 करोड़ और पत्नी के नाम 1.81 करोड़ रुपये चल सम्पत्ति है। 16 लाख की इनोवा से चलते हैं। उनके पुत्र के पास 17.2 लाख रुपये की सम्पत्ति है। गिरीश के पास 5.65 करोड़ रुपये की अचल संपंत्ति है। इनमें 13 एकड़ जमीन बस्ती जिले में है। प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के पद से रिटायर जीएन पांडेय इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए हैं। उन्होंने पटना से एमबीए और कानपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि हासिल की। 


3. उपेंद्र दत्त शुक्ल - भाजपा - कमल का फूल

भाजपा के 56 वर्षीय प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल बीए प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हैं। उनके पास कार तक नहीं है। उनसे ज्यादा चल सम्पत्ति उनकी पत्नी के पास है। उपेंद्र के हाथ में 50 हजार तो उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद है। बैंक में उनके पास 68 हजार 422 रुपये और उनकी पत्नी के एकाउंट एवं एफडी मिला कर 9.39 लाख रुपये की चल सम्पत्ति है। उपेंद्र के नाम अलहदादपुर में आवासीय मकान है जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 27 लाख रुपये है। पेशे से किसान उपेंद्र के पास 1.390 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है जिसका मूल्य 62.53 लाख रुपये है। तीन मुकदमे विचाराधीन हैं।

4. डा. सुरहीता करीम - कांग्रेस- हाथ का पंजा

57 साल की कांग्रेस प्रत्याशी डा. सुरहिता करीम और उनके पति डा. विजाहत करीम करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं। डा. सुरहिता के पास दो लाख तो डा. करीम के पास 4 लाख रुपये हैं। डा. सुरहिता के पास 28 लाख की एलआईसी है। बीआरडी मेडिकल कालेज से मास्टर आफ सर्जरी की डिग्री लेने वाली सुरहिता करीम 6 लाख की होंडा कार से चलती हैं। डा. विजाहत के पास 73 लाख की बीमा पालिसी के साथ ही एक रिवाल्वर भी है। डा. सुरहिता 91.44 लाख चल और 68.34 लाख अचल सम्पत्ति की मालिक हैं तो उनके पति 1.2 करोड़ चल और 44.24 लाख की अचल सम्पत्ति के मालिक हैं। डा. सुरहीता पर 35.50 लाख और डा. विजाहत पर 3.21 करोड़ का लोन है। डा. सुरहिता पर कोई केस नहीं है। 


5. श्रीमती मालती देवी- निर्दल-कप प्लेट

उम्र-50 साल। शिक्षा-पांचवीं पास। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद की पत्नी हैं। इन्हीं के पुत्र प्रवीन कुमार निषाद सपा प्रत्याशी हैं। इनके पास कोई गाड़ी नहीं। पति के पास वैगन आर। चल सम्पत्ति:  33.79 लाख इनके और 15.51 लाख डा. संजय निषाद के पास। अचल सम्पत्ति: पति के पास 42 लाख रुपये की। गृहिणी हैं।


6. इंजीनियर श्रवण कुमार-निर्दल-गुब्बारा

उम्र-27 साल। शिक्षा: सिविल इंजीनियर। अविवाहित। ये सपा प्रत्याशी डा. प्रवीण निषाद के भाई और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद के पुत्र हैं। चल सम्पत्ति: 81 हजार रुपये। अचल सम्पत्ति: नहीं है। न कर्ज है न कोई मुकदमा। समाजसेवा करते हैं। 


7. अवधेश कुमार निषाद- बहुजन मुक्ति मोर्चा - चारपाई
बेरोजगार। उम्र 34 साल। शिक्षा- एमए। हीरोह‌ोंडा के मालिक। उनके पास 57 हजार, पत्नी के पास 24 हजार रुपए नगद। 25 सौ वर्गफीट में जंगल धूसड़ में मकान। कोई कर्ज नहीं। चिलुआताल थाने में घर में घुस कर मारपीट एवं धमकी देने का एक मुकदमा। 


8. विजय कुमार राय - निर्दल -एयरकंडीशनर

उम्र-41 साल। दर्शनशास्त्र से एमए। 14 लाख की सफारी। चल सम्पत्ति: उनके पास 16 लाख, पत्नी के पास 2.75 लाख। अचल सम्पत्ति: 36 लाख उनके पास और 45 लाख रुपये का प्लाट पत्नी के नाम। कर्जदार नहीं। कोई मुकदमा भी नहीं। प्राइवेट काम करते हैं। 


9. नरेन्द्र कुमार महंता - निर्दल - टार्च

उम्र-39 साल। शिक्षा-एलएलबी और पीजीडीडीएमएसएम। पेशा-अधिवक्ता। गाड़ी-दो पहिया। चल सम्पत्ति: 3.67 लाख उनके और 4.22 लाख पत्नी के पास। न खेती न मकान। न अचल सम्पत्ति न कोई कर्ज न कोई मुकदमा। 


10. राधेश्याम सेहरा - निर्दल -सिलाई मशीन

उम्र-44 साल। शिक्षा-12वीं पास। गाड़ी-नहीं है। पेशा-मजदूर। चल सम्पत्ति: 5.30 लाख, पत्नी के पास 70 हजार। अचल सम्पत्ति: 10 लाख रुपये का मकान। न कर्ज न मुकदमा।

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव - 10 उम्मीदवार के बीच मुकाबला,  चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए उम्मीदवारों का पूरा लेखा-जोखा

- एक घर से तीन लोग लड़ेंगे चुनाव

गोरखपुर । लोकसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इस चुनाव में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे। सपा, कांग्रेस, भाजपा के अलावा पांच निर्दल भी ताल ठोकेंगे। शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। सपा प्रत्याशी इं. प्रवीण कुमार निषाद की मां श्रीमती मालती देवी व भाई इं. श्रवण कुमार निषाद ने भी नाम वापस नहीं लिया। यानी दस में से तीन एक ही घर के है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मालती व इं. श्रवण सपा प्रत्याशी इं. प्रवीण को समर्थन कर देंगे । 11 मार्च को मतदान व 14 मार्च को मतगणना होगी। कुल मतदाता 1949144 है। मतदान 2141 बूथों पर होगा। बतातें चलें कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें 7 का नामांकन खारिज हो गया था।

-सपा-कांग्रेस की दोस्ती में दरार
साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने का दावा करने वाली सपा व कांग्रेस में अनन्त: दरार पड़ ही गयी। पिछले विधानसभा में एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाली सपा व कांग्रेस गोरखपुर व फूलुपुर लोकसभा में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी। आज इस बात की मुकम्मल तस्दीक भी हो गई। अब सपा का मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस से और कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ होगा। जिसमें भाजपा को ही फायदा होगा। गोरखपुर में तो सपा गठबंधन पूरे रौ में नजर आ रहा है, अगर कांग्रेस यहां सपा गठबंधन को समर्थन करती तो गठबंधन और भी मजबूत होता। हालांकि ऐसा हो न सका।

- दस प्रत्याशी है मैदान में, इन्हें मिला यह चुनाव चिन्ह

1. इंजीनियर प्रवीन कुमार निषाद उर्फ संतोष निषाद (सपा/निषाद पार्टी/पीस पार्टी गठबंधन) -- साइकिल

2. उपेंद्र दत्त शुक्ला - भाजपा -- कमल का फूल

3. डा. सुरहिता करीम - कांग्रेस -- हाथ का पंजा

4. गिरीश नारायण पांडेय -सर्वोदय भारत पार्टी -- कैमरा

5. श्रीमती मालती देवी - निर्दल- कप प्लेट

6. इं. श्रवण कुमार निषाद  - निर्दल -- गुब्बारा

7. राधेश्याम सेहरा - निर्दल -- सिलाई मशीन

8. नरेंद्र कुमार महंता - निर्दल -- टार्च

9. विजय कुमार राय - निर्दल -- एयरकंडीशनर

10. अवधेश कुमार निषाद - बहुजन मुक्ति पार्टी -- चारपाई


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40