इल्म से जहालत दूर होती है - मुफ्ती अजहर



गोरखपुर। रविवार को ऊंचवां स्थित आइडियल मैरेज हाउस में 'महफिले मिलाद शरीफ' का प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि जिस घर में इल्म की दौलत होती है वह घर जहालत के अंधेरों से हमेशा दूर रहता है। उन्होंने सभी से दुनियावी इल्म के साथ दीनी इल्म हासिल करने पर जोर दिया। शेख झांऊ मस्जिद के इमाम मौलाना फैजुल्लाह कादरी ने कहा कि सभी को मेहनत व लगन के साथ इल्म हासिल करना चाहिए। इल्म ऐसी दौलत है जिसे कभी इंसान से जुदा नहीं किया जा सकता। इस दौरान 17 साल की उम्र में मुकम्मल कुरआन शरीफ याद करने वाले हाफिज अनवर रशीद सिद्दीकी को तोहफों व दुआओं से नवाजा गया।
इस मौके पर जावेद अहमद सिद्दीकी, फरुख जमाल, मौलाना गुलाम दस्तगीर, मुफ्ती अख्तर हुसैन, कारी सरफुद्दीन, मौलाना मकबूल, रईस अनवर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

-------------

दीनी जलसा 13 व 14 को

गोरखपुर। खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में 'इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी' जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया कि जलसे में कन्नौज के मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मौलाना आफ़ाक आलम, संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व नेपाल के महबूब रज़ा नज़्मी शिरकत करेंगे। तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की जानिब से 'शब-ए-मेराज' जलसा 14 अप्रैल को रात 9:00 बजे रसूलपुर जामा मस्जिद में होगा। अादिल अत्तारी ने बताया कि जलसे में मो. फरहान अत्तारी व अम्मार अत्तारी तकरीर करेंगे।

--------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40