गोरखपुर : 50 सालों से हिन्दू-मुस्लिम मिलकर सजा रहे हैं पैगम्बर मोहम्मद साहब की महफिल
सीएम के शहर में सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। जहां एक तरफ हिन्दू-मुसलमान को बांटने की सियासत उरुज पर हैं, वहीं कुछ ऐसी मिसाले भी हैं जो समाज की सच्ची रहनुमाई कर समाज को एकता के ढ़ाचे में संजोये हुये हैं। जी हां सीएम आदित्यनाथ के इस शहर में पांडेहाता बाजार एक ऐसी जगह हैं जहां पैगम्बर मोहम्मद साहब की महफिल ( राष्ट्रीय स्तर की) के लिए हिन्दू समुदाय दिल खोल कर चंदा ही नहीं देते बल्कि महफिल करवाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लेते हैं और यह कोई एक दो सालों से नहीं पिछले 50 सालों से होता चला आ रहा हैं। इस प्रोग्राम को कराने के लिए 'बज्मे आले मुस्तफा कमेटी' बनी हुई हैं जिसमें हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल हैं। वहीं पांडेहाता बाजार की हर दुकान चाहे वह हिन्दू की हो या मुसलमान की बिना झिझक चंदा देने में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सारा प्रोग्राम पांडेहाता बाजार के दुकानदारों के चंदे ही से होता हैं। यहीं नहीं जब प्रोग्राम होता हैं तो हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय का इस्तकबाल करने के लिए बैनर आदि भी लगाते हैं। प्रोग्राम करवाने में पांडेयहाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष व...