संदेश

अप्रैल, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोरखपुर : 50 सालों से हिन्दू-मुस्लिम मिलकर सजा रहे हैं पैगम्बर मोहम्मद साहब की महफिल

चित्र
सीएम के शहर में सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। जहां एक तरफ हिन्दू-मुसलमान को बांटने की सियासत उरुज पर हैं, वहीं कुछ ऐसी मिसाले भी हैं जो समाज की सच्ची रहनुमाई  कर समाज को एकता के ढ़ाचे में संजोये हुये  हैं। जी हां सीएम आदित्यनाथ  के इस शहर में पांडेहाता बाजार एक ऐसी जगह हैं जहां पैगम्बर मोहम्मद साहब की  महफिल ( राष्ट्रीय स्तर की) के लिए हिन्दू समुदाय दिल खोल कर चंदा ही नहीं देते बल्कि महफिल करवाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लेते हैं और यह कोई एक दो सालों से नहीं पिछले 50 सालों से होता चला आ रहा हैं। इस प्रोग्राम को कराने के लिए 'बज्मे आले मुस्तफा कमेटी' बनी हुई हैं जिसमें हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल हैं। वहीं पांडेहाता बाजार की हर दुकान चाहे वह हिन्दू की हो या मुसलमान की बिना झिझक चंदा देने में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सारा प्रोग्राम पांडेहाता बाजार के दुकानदारों के चंदे ही से होता हैं। यहीं नहीं जब प्रोग्राम होता हैं तो हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय का इस्तकबाल करने के लिए बैनर आदि  भी लगाते हैं। प्रोग्राम करवाने में पांडेयहाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष व...

वनटांगियां

चित्र
उप्र विधानसभा चुनाव के दौरान सैयद फरहान अहमद की रिपोर्ट सोहगीबरवा जंगल से (महराजगंज) -सौ साल से शिक्षा, चिकित्सा और बिजली से महरुम  गोरखपुर। न वह किसी दूसरे देश से आकर यहां बसे और न ही वह किसी देश के शरणार्थी हैं। हिन्दुस्तान के बाशिंदे हैं। मतदाता हैं। लेकिन इन्हें वह हक आज तक नहीं मिला जिसके यह हकदार हैं। हिन्दुस्तान के सामान्य नागरिकों को जो अधिकार मिले वह इन्हें मयस्सर नहीं। हां यह जरुर हैं पहले यह अंग्रेजों के गुलाम थे अब सिस्टम के गुलाम हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गोरखपुर-महराजगंज के जंगलों में सैकड़ों सालों से रहने वाले वनटांगिया समुदाय की। जिन्होंने सौ सालों से न तो अपने गांवों में विद्यालय, चिकित्सालय और न ही बिजली को मुहं देखा। दोनों जिलों के 23 वन ग्रामों में करीब 4745 वनटांगिया परिवार रहते हैं जिनकी कुल आबादी करीब 40 हजार है। इनमें 21 हजार मतदाता है। वन अधिकार कानून लागू होने के बाद वर्ष 2011 में इन्हें अपने घर और खेती की जमीन पर मालिकाना हक मिल तो गया लेकिन उनके गांवों को राजस्व गांव नहीं बनाया गया। जिससे उनके गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, स...