जश्न-ए-गौसुलवरा व लंगरे आम 27 को





गोरखपुर। मोहल्ला इलाहीबाग आगा मस्जिद के निकट स्थित मोहम्मद खुर्शीद आलम के निवास स्थान पर 27 जनवरी रात्रि 9 बजे भव्य जश्न-ए-गौसुल वरा व लंगरे आम का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी मौलाना अफजल बरकाती ने दी हैं।उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में कुशीनगर के मौलाना मोहम्मद कमरुद्दीन व संतकबीर के मौलाना अमानुल्लाह बरकाती तकरीर पेश करेंगे। नात संतकबीरनगर के अमीर हम्जा प्रस्तुत करेंगे।अध्यक्षता मौलाना फैजुल्लाह कादरी व संचालन मौलाना अफजल बरकाती का होगा। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद नूर आलम निजामी, मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही भी मौजूद रहेंगे। तिलावत मोहसिन रजा करेंगे।
-----------------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40