हाजियों का सम्मान आज
गोरखपुर। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से इस साल हज यात्रा मुकम्मल करने वाले हाजियों का सम्मान समारोह मंगलवार 30 जुलाई को आइडियल मैरेज हाउस उंचवा गाजी रौजा में रात 9:15 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी तहरीक के मोहम्मद फरहान अत्तारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि हाजी मोहम्मद आजम अत्तारी हाजियों को संबोधित करेंगे और उन्हें हज के बाद जिंदगी गुजारने का तरीका बतायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें