मां-बाप की पहली प्राथमिकता हो बच्चों की अच्छी शिक्षा: मुफ्ती अजहर
- चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का आगाज गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश (प्रदर्शनी) का गुरुवार को आगाज हुआ। मुख्य अतिथि नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन करते हुए कहा कि दीनी तालीमी नुमाइश इस्लाम धर्म की शिक्षा व तारीख का आईना है और हम सबको इस बारे में विस्तार से जानना चाहिए। मुफ्ती अजहर ने कहा कि पैग़बरे इस्लाम को अल्लाह ने पूरी मानवता के लिए रहमत बनाकर भेजा था। यही कारण है कि उनकी रहमत और मुहब्बत किसी विशेष वर्ग के लिए सीमित नहीं है। जात-पात, रंग-रूप, नस्ल, क्षेत्रवाद और भाषा जैसी सभी बाधाओं से ऊपर उठकर उन्होंने समाज के हित के लिए काम किया। उन्होंने एमएसआई कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार के बगैर इंसान अंधेरे में रहता है। इसलिए शिक्षा सबके लिए बहुत जरूरी है। मुफ्ती अजहर ने पश्चिमी देशों का हवाला देते हुए कहा कि वहां शिक्षा के जरिये ही तरक्की के द्वार खुले हैं। इसलिए माँ-बाप की ...