कामयाबी चाहिए तो शिक्षा से नाता जोड़ो : डॉ. आजम बेग
एमएसआई कॉलेज में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी का समापन
गोरखपुर। किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृढ़ निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है। गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही समझदार व्यक्ति की पहचान होती है, लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, वे हमेशा सफल होने से चूक जाते हैं। इसलिए कामयाबी चाहिए तो मेहनत व लगन के साथ साथ शिक्षा से भी नाता जोड़ना होगा।
यह बातें राजस्थान के डॉ. मो. आजम बेग (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) ने कही। डॉ. आजम रविवार को एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िन्दगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं जीवन के हर पहलू में सभी कर्तव्यों का पालन किया और अपने साथियों और सभी मुसलमानों को इसका पालन करने का निर्देश दिया, क्योंकि सामाजिक अशांति को रोकने का एकमात्र रास्ता कर्तव्यों का पालन है। अगर हर व्यक्ति सही तरह से अपना कर्त्तव्य निभाने लगे, तो दुनिया में शांति और सद्भाव कायम हो सकता है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थान अधिक से अधिक स्थापित होने चाहिए, जहां बच्चों को कम खर्च में शिक्षा मिल सके और यह कॉलेज इस काम को बखूबी अंजाम दे रहा है।
प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्षर ज्ञान के साथ हमें अपने जीवन को संवारना और निखारना है तो इसके लिए शिक्षा और संस्कार दोनों की जरूरत रहेगी। यह तालीम मदरसे में मिले चाहे किसी स्कूल में इसे सभी को हासिल करना चाहिए।
अध्यक्षता मुफ्ती दाऊद ने किया। प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जफर अहमद ख़ां, मुख्तार अहमद, अनीस अहमद, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, रिजवानुल हक, मो. जाबिर, हसन जमाल बबुआ, मंजूर आलम, डॉ. वाहिद अली, रफीक बेग, इस्तफा हुसैन, सरफराज अहमद, इरफान अहमद, नजमुल हसन, शाहिद नबी, प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे।
--------------
विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार तो खिले चेहरे
जलसे के अंतिम दिन विद्यार्थियों के बीच किरात (कुरआन पाठ), इस्लामी क्विज, तकरीर प्रतियोगिता हुई। जिसमें मो. सलीम, सफवान, अब्दुल नासिर, सलमान, हस्सान, सुहैल, अकीबुर्रहमान, युसूफ हसन, अनस, शाहिद, अफ्फान अहमद, अलकमा, सना तस्लीम, शहनवाज, सरफराज अली, शाद, सादान, शाहिद, ताहिर, तौसीफ, यूसुफ हसन, हस्सान उमर, मो. सलमान, मो. आकिफ, सुफियान, अब्दुल्लाह, फरहान, मो. साहिल, युसूफ कमाल आदि ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें