दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग, एहराम पहनने का तरीका सिखाया गया















 


गोरखपुर। जिले के हज यात्रियों को नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद मस्जिद में रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग दी गई। मक्का शरीफ़ की फजीलत व जियारत पर रोशनी डाली गई। ट्रेनिंग 8, 15, 22 व 29 दिसंबर को भी दी जाएगा। 


हज ट्रेनर हाजी मो. आज़म अत्तारी ने प्रेक्टिकल के जरिए हज में पहने जाने वाले खास लिबास 'एहराम' को पहनने का तरीका बताया। तलबिया यानी 'लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक' का अभ्यास कराया गया। उमरा का एहराम व उमरा की नियत भी बताई गई।


ट्रेनिंग की शुरुआत क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। नात शरीफ़ पेश की गई। अंत में दरूद ओ सलाम पढ़कर अमन ओ अमान की दुआ मांगी गई। ट्रेनिंग में फरहान अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी, नौशाद अत्तारी, वजीहुद्दीन बरकाती, इब्राहीम अत्तारी, अहमद अत्तारी, अदनान अत्तारी, रमज़ान अत्तारी, नेहाल अत्तारी सहित तमाम हज यात्री मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40