आजम खाॅन का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं : मौलाना कुतबुद्दीन
आॅल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया गोरखपुर ईकाई की बैठक गोरखपुर। आॅल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया गोरखपुर ईकाई की बैठक सोमवार को मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में हुई। अध्यक्षता कुतबुद्दीन निजामी ने व संचालन कारी मोहम्मद अनीस ने की। बैठक में मदरसा शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं के सबंध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा दिये गये आदेश कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं राजकीय इंटर कालेजों में होगी। बैठक में इसका घोर विरोध किया गया। हाफिज नजरे आलम कादरी ने कहा कि मदरसें की बोर्ड परीक्षाएं मदरसों में ही होनी चाहिए किसी अन्य इंटर कालेज में परीक्षा होने पर मदारिसों की तौहीन है। मदारिस इंताजिमया इसे किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं करेंगें। मौलाना शौकत अली नूरी ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शासन व प्रशासन की पूरी निगरानी में होती है, ऐसे में यह आरोप लगाना कि मदरसों में नकल होती है बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। मौलाना मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का यह बयान मदारिस-ए-अरबिया मानने केा ...