आजम खाॅन का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं : मौलाना कुतबुद्दीन

आॅल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया गोरखपुर ईकाई की बैठक गोरखपुर। आॅल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया गोरखपुर ईकाई की बैठक सोमवार को मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में हुई। अध्यक्षता कुतबुद्दीन निजामी ने व संचालन कारी मोहम्मद अनीस ने की। बैठक में मदरसा शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं के सबंध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा दिये गये आदेश कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं राजकीय इंटर कालेजों में होगी। बैठक में इसका घोर विरोध किया गया। हाफिज नजरे आलम कादरी ने कहा कि मदरसें की बोर्ड परीक्षाएं मदरसों में ही होनी चाहिए किसी अन्य इंटर कालेज में परीक्षा होने पर मदारिसों की तौहीन है। मदारिस इंताजिमया इसे किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं करेंगें। मौलाना शौकत अली नूरी ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शासन व प्रशासन की पूरी निगरानी में होती है, ऐसे में यह आरोप लगाना कि मदरसों में नकल होती है बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। मौलाना मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का यह बयान मदारिस-ए-अरबिया मानने केा कतई तैयार नहीं हैं किसी भी सूरत में परीक्षाएं इंटर मीडिएट कालेजों में नहीं होने देंगे। अगर ऐसा हुआ तो सपा का मिशन 2017 पूरा नहीं होगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के इस कार्य से प्रदेश के उलेमाओं मंे बहुत सख्त नाराजगी है और यह नाराजगी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भारी पड़ेगी। मौलाना निसार अहमद ने कहा कि आजम खांन को इस तरह के उल्टे सीधे कार्यों से मुख्यमंत्री के अच्छे कार्यों पर पानी फेरने की कार्य किया गया है। मुफ्ती अख्तर हुसैन ने हका कि आजम खांन को इस तरह का कोई निर्णय लेने से पहले मदरसा शिक्षकों एवं मदरसा शिक्षक संगठनों को विश्वास में लेकर किया जाना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए मौलाना मोहम्मद कुतबुद्दीन ने कहा कि आजम खांन तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं होगा। अगर आजम खान न अल्पसंख्यक एवं मदरसा विरोध रवैया नहीं छोड़ा तो उलेमा उनके खिलाफ प्रदर्शन करने केा बाध्य होंगे। इस मौके पर मौलाना नुरूज्जमा मिस्बाही, कारी नसीमुल्लाह, मौलाना रियाजुद्दीन, कारी अनीस, हाफिय रेयाज अहमद, कारी सरफुद्दीन, अबू अहमद, मौलाना इदरीस, सलाहुद्दीन, मो. नसीम खान, मो. ईस्माईल खानख् हिमायतुल्लाह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40