पैगम्बर की चार महबूब चीजें अपना लो स्वस्थ रहोगे
खजूर जन्नती फल इस महीने में निजात आफत से हर मोमिन को हो इस महीने में शयतीन कैद होतेे है तमाम मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार के प्रिंसिपल हाफिज नजरे आलम कादरी ने बताया कि पैगम्बर साहब को चार चीजें बेहद महबूब थी। जिसे वह कभी तर्क नहीं करतें थे। एक सर्मा लगान, दूसरा इत्र लगाना, तीसरा इमामा शरीफ पहनना, चैथा मिस्वाक करना। रमजान माह में रोजेदार इन प्यारी सुन्नतों का खास ख्याल रखते है ।इन प्यारी सुन्नतों से रोजदारों को रूह को सुकून व इबादत में ताजगी मिलती है। इनका इस्तेमाल करने वालों के लिए खुदा के फरिशतें दुआएं करते है। सुरमा लगाना नबी की मीठी मीठी सुन्नत है। जब आप सोेने लगते तो अपनी मुबारक आॅंखों में सुर्मा लगाया करते। हदीस में आया है कि नबी ने फरमाया इस्मद का सुर्मा डाला करो कि ये आॅंखों की रोशनी को बढ़ाता और पलकें उगाता है। इब्ने माजा की रिवायत है कि तमाम सुर्मों में बेहतर सुर्मा इस्मद है कि यह निगाह को रोशन करता और पलकें उगाता है। कहा जाता है कि इस्मद इस्फहान में पाया जाता है। उलमा-ए-किराम फरमाते है कि इसका रंग सियाह होता है और मश्रिकी मुल्कों में पैदा होता है। बहरहाल इस्मद का सु...