गोरखपुर - जुमा की नमाज में "रोहिंग्या मुसलमानों" के लिए निकले अश्क, जुल्म से निजात की मांगी दुआ
गोरखपुर। म्यांमार (बर्मा) के रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे बेतहाशा जुल्म व ज्यादती से पूरी दुनिया के मुसलमान गमगीन व बेचैन हैं। पूरी दुनिया में जगह-जगह दुआओं का सिलसिला जारी हैं। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को जनपद की छोटी-बड़ी तकरीबन सभी मस्जिदों में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमा की तकरीरों में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म का जिक्र किया और अश्क बहा कर अल्लाह तआला से रोहिंग्या मुसलमानों के जान, माल, इज्जतो-आबरु की हिफाजत के लिए दुआएं मांगी साथ ही सीरिया, फलीस्तीन आदि मुल्कों के मुसलमानों के लिए भी दुआएं हुई। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद में इमाम व खतीब मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म की मजम्मत की और इसे पूरी इंसानियत का कत्ल करार दिया। कहा कि तुर्की, मालदीव, ईरान, चेचेन्या, इंडेनेशिया की तरह तमाम इस्लामी, गैर इस्लामी मुल्कों व मानवाधिकार संगठनों को इसे रोकने के लिए जल्द प्रयास करना चाहिए। बांग्लादेश की तरह अन्य मुल्कों को भी रेहिंग्या मुसलमानों के लिए सरहदें खोलनी चाहिए। भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को य...