संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां-बाप की पहली प्राथमिकता हो बच्चों की अच्छी शिक्षा: मुफ्ती अजहर

चित्र
  - चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का आगाज     गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश (प्रदर्शनी) का गुरुवार को आगाज हुआ। मुख्य अतिथि नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन करते हुए कहा कि दीनी तालीमी नुमाइश इस्लाम धर्म की शिक्षा व तारीख का आईना है और हम सबको इस बारे में विस्तार से जानना चाहिए।   मुफ्ती अजहर ने कहा कि पैग़बरे इस्लाम को अल्लाह ने पूरी मानवता के लिए रहमत बनाकर भेजा था। यही कारण है कि उनकी रहमत और मुहब्बत किसी विशेष वर्ग के लिए सीमित नहीं है। जात-पात, रंग-रूप, नस्ल, क्षेत्रवाद और भाषा जैसी सभी बाधाओं से ऊपर उठकर उन्होंने समाज के हित के लिए काम किया। उन्होंने एमएसआई कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार के बगैर इंसान अंधेरे में रहता है। इसलिए शिक्षा सबके लिए बहुत जरूरी है।‌ मुफ्ती अजहर ने पश्चिमी देशों का हवाला देते हुए कहा कि वहां शिक्षा के जरिये ही तरक्की के द्वार खुले हैं। इसलिए माँ-बाप की ...

क्विज, किरात, नात, भाषण व पेंटिंग मुकाबले में दिखी बच्चों की प्रतिभा

चित्र
  तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है एमएसआई कॉलेज : डॉ. शुएब रजा  जलसा-ए-सीरतुन्नबी का दूसरा दिन गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शुक्रवार को सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज, साइंस क्विज व नातिया मुकाबला हुआ। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रकृति के विभिन्न आयाम व रंग देखने को मिले। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी।  मुख्य अतिथि एनआईओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. शुएब रजा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कुछ कॉलेज आजादी से पहले खुले तो कुछ उसके बाद, लेकिन इन दोनों तरह के कॉलेजों में काफी अंतर है। स्वतंत्रा से पहले खुले कॉलेजों का एक मकसद यह भी था कि हमारी तहजीब के हिसाब से देश कैसे आगे बढ़े, इस दृष्टि से एमएसआई इंटर कॉलेज का अहम स्थान है। तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है यह कॉलेज। उन्होंने कहा कि इल्म वह नहीं जो आपने उससे सीखा है बल्कि इल्म वह है जो अमल और किरदार (चरित्र) से जाहिर होता है। विशिष्ट अतिथि जि...

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मिली प्रशंसा

चित्र
  बांटने से बढ़ता है शिक्षा और ज्ञान: अजीत सिंह  एमएसआई कॉलेज में जलसा-ए-सीरतुन्नबी का तीसरा दिन  गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को विद्यार्थियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। साइंस क्विज, वाद-विवाद व नातिया मुकाबले के जरिए छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जजों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह ने शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान ऐसी निधि है जो बांटने से कम नहीं होती बल्कि बढ़ती है। इसको पाकर शिक्षार्थी भी ज्ञानवान बनता है। अपना व अपने समाज का विकास करता है। कहा कि जो भी संस्थाएं निशुल्क या अल्प शुल्क में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं वह बधाई की पात्र हैं। उनके इस कार्य से विकास के साथ ही समानता भी पैदा होगी।  विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि किताबों की सोहबत हमें सही तरह से जीवन जीने का रास्ता दिखाती है। किताबों का महत्व समझें...

दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग, एहराम पहनने का तरीका सिखाया गया

चित्र
  गोरखपुर। जिले के हज यात्रियों को नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद मस्जिद में रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग दी गई। मक्का शरीफ़ की फजीलत व जियारत पर रोशनी डाली गई। ट्रेनिंग 8, 15, 22 व 29 दिसंबर को भी दी जाएगा।  हज ट्रेनर हाजी मो. आज़म अत्तारी ने प्रेक्टिकल के जरिए हज में पहने जाने वाले खास लिबास 'एहराम' को पहनने का तरीका बताया। तलबिया यानी 'लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक' का अभ्यास कराया गया। उमरा का एहराम व उमरा की नियत भी बताई गई। ट्रेनिंग की शुरुआत क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। नात शरीफ़ पेश की गई। अंत में दरूद ओ सलाम पढ़कर अमन ओ अमान की दुआ मांगी गई। ट्रेनिंग में फरहान अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी, नौशाद अत्तारी, वजीहुद्दीन बरकाती, इब्राहीम अत्तारी, अहमद अत्तारी, अदनान अत्तारी, रमज़ान अत्तारी, नेहाल अत्तारी सहित तमाम हज यात्री मौजूद रहे।