दरगाह मुबारक खां शहीद - कुर्बानी पर दस दिवसीय दर्स बुधवार से होगा शुरु

फाइल फोटो

गोरखपुर । तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से नार्मल स्थित दरगाह मुबारक खां शहीद मस्जिद में कुर्बानी के संबंध में दस दिवसीय दर्स (व्याख्यान) का प्रोग्राम रखा गया हैं। जो बुधवार 23 अगस्त से शुरु होगा। दर्स प्रतिदिन अपराह्न 2:15 से 2:45 बजे तक चलेगा। वहीं दरगाह पर हेल्प डेस्क भी कायम किया गया हैं। यह जानकारी मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने दी। उन्होंने बताया कि दर्स के प्रोग्राम में मुफ्ती-ए-गोरखपुर मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी, मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मौलाना मकसूद आलम, कारी शराफत हुसैन कुर्बानी से जुड़ी जानकारियां देंगे। दर्स के पहले दिन कुर्बानी के तारीखी वाकियात पर रोशनी डाली जायेगी। दूसरे दिन कुर्बानी के फजायल बतायें जायेंगे। तीसरे दिन किसे कुर्बानी करवानी हैं मालिके निसाब कौन हैं आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। चौथे दिन कुर्बानी के जानवरों के सबंध में विस्तृत तौर पर बताया जायेगा। पांचवें दिन कुर्बानी करने का तरीका बताया जायेगा। छठवें दिन कुर्बानी के मुस्ताहाबात, तकबीरे तशरीक, सातवें दिन तक्सीमे गोश्त व खाल, आठवें दिन कुर्बानी का वक्त, नौवें दिन ईद-उल-अजहा की नमाज का तरीका व कुर्बानी के अहम मसलों पर रोशनी डाली जायेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए दरगाह पर 'हेल्प डेस्क' भी कायम  किया गया हैं। जिसमें सायं 5:30 से 6:30 बजे तक कुर्बानी के संबंध में  मसला-मसायल पूछा जा सकता हैं। कुर्बानी के संबंध में किसी हजरात को कोई दिक्कत हो तो दरगाह पर आकर स्वयं मसला पूछ सकते हैं। शरीयत की रोशनी में तमाम मसलों का जवाब दिया जायेगा। वहीं तुर्कमानपुर स्थित शम्सी लाइब्रेरी में रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी से कुर्बानी सबंधित मसला पूछा जा सकता हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40