Gorakhpur - 18 फीसदी जीएसटी का अतिरिक्त बोझ लेकर हज यात्रियों का बड़ा काफिला 28 को होगा सऊदी अरब रवाना
- हज यात्री दो हजार रुपया बेझिझक सऊदी अरब साथ ले जा सकते हैं
-हज यात्री 20 व 22 जुलाई और 1 व 2 अगस्त को भी रवाना होंगे सऊदी अरब
गोरखपुर। मुकद्दस हज के सफर की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे हज यात्रियों में अल्लाह के घर काबा शरीफ, पैगम्बर-ए-इस्लाम के रौजा-ए-मुबारक व मुकद्दस मकामात के जियारत की तड़प बढ़ती जा रही है। तैयारियां एकदम मुकम्मल हैं। दोस्त, रिश्तेदार व पड़ोसियों से मिलने मिलाने का सिलसिला जारी है। हज यात्रियों से लोग खास दुआ की दरख्वास्त कर रहे हैं। मुकद्दस हज के सफर लिए 14 जुलाई से हज यात्रियों का काफिला मक्का-मदीना रवाना होने लगा है। भारत से इस बार एक लाख 75 हजार यात्री बिना सब्सिडी के हज पर जा रहे हैं। इतना ही नहीं 18 फीसदी जीएसटी का अतिरिक्त बोझ लेकर यह यात्री सऊदी अरब पहुंच रहे हैं। सरकार द्वारा हज पर पहली बार 18 फीसदी जीएसटी लगाने से हाजियों पर हज किराया का बोझ बढ़ा है। इस बार अजीजिया कैटगरी में प्रति हज यात्री करीब 241608 रुपया व ग्रीन कैटगरी में प्रति हज यात्री करीब 267850 रुपया खर्च आ रहा है। इस वर्ष से सरकार ने हज सब्सिडी बंद कर दी है। जिस वजह से हज का सफर महंगा हुआ है।
गोरखपुर से इस बार करीब 458 हज यात्री मुकद्दस हज के सफर पर जा रहे हैं। आने वाली 28 जुलाई को गोरखपुर से हज यात्रियों का बड़ा काफिला लखनऊ हवाई अड्डे से मुकद्दस हज के सफर पर रवाना होगा। हुमायूंपुर उत्तरी के रहने वाले हाजी शमशाद अहमद उर्फ अली भाई ने बताया कि जिले से काफी संख्या में हज यात्री 26 जुलाई को कृषक ट्रेन से रात में लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान हज यात्रियों को रवाना करने के लिए काफी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर जुटेंगे। कुछ हज यात्री अपने निजी साधनों से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हज यात्रियों के मिलने वाले जुलने वाले काफी लोग लखनऊ हज हाउस तक हज यात्रियों को रुखसत करने आयेंगे। हज यात्रियों के परिजन 26 जुलाई की सुबह से ही हज हाउस पर रिपोर्टिंग करना शुरु कर देंगे। हज यात्री 28 जुलाई को विभिन्न फ्लाइट शेड्यूल द्वारा सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब आठ लोग हज के सफर पर जा रहे हैं। 28 जुलाई को सऊदी अरब रवाना होने वालों में जिले से हज कुर्रा (लॉटरी) में पहला स्थान पाए राजिक, शबनम, दूसरा स्थान पाए नसीरुद्दीन, शकीला, तीसरा स्थान पाए काजिम अली, फहमीदा, निजामुद्दीन, रेहाना बेगम, चौथा स्थान पाए अब्दुल माजिद, कुरैशा खातून, सातवां स्थान पाए नफीस अहमद, नाजनीन अंजुम, नौवां स्थान पाए अजीम अहमद, इकबाल आमिना, फजील अहमद, दसवां स्थान पाए हदीसुल्लाह, अनीसा खातून के अलावा मो. शरीफ, नजमा बेगम, सईदुल्लाह, साजिदा खातून, आशिक अली, अख्तर, मुस्तरीजहां, इकबाल हसन, मो. मुस्तफा, आमिना, अली अहमद, मैमूननिशा, मो.अली, आबिद अली, साजिद अली, आरफा खातून, अब्दुल मजीद, कुरैशा खातून, नसरुद्दीन, शकीला, महफूज आलम, महबूब आलम, मतीउल्लाह, सालेहा खातून, फजले हक, बदरी सीमा, समीर अली, कमरजहां, वकील मोहम्मद, मैरुन निशा, शब्बी, महबूब अहमद, शकीला खातून, जहीरुन निशा, शमसुद्दीन सहित तमाम नाम शामिल हैं। इसके अलावा 20 व 22 जुलाई और 1 व 2 अगस्त को वाराणसी हवाई अड्डे से गोरखपुर के हज यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। वाराणसी हवाई अड्डे से 1 अगस्त को जिले के अरशद, मो. आसिफ, मनौवरून निशा, मो. अदील, अतिया अजीज, सादिया फातिमा, अब्दुल मोईज, मुजीबुल्लाह, जकीरुन निशा, इस्लाम, निजामुद्दीन, सलीना, शाकिर अली, रुना सहित तमाम हज यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। वहीं वाराणसी से ही 2 अगस्त को जिले के महबूब अली, शहाना परवीन, आलिया सहित तमाम हज यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। हज यात्रा से सबंधित तमाम जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। हज यात्री अपने कवर नम्बर के जरिए हज के सफर से सबंधित तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिले से इस वर्ष बड़ी तादाद में हज यात्री हज के सफर पर जा रहे हैं। हज के सफर के दौरान सऊदी अरब में दो हजार रुपया का नोट ले जाने पर कोई पाबंदी नहीं है। इसका स्पष्टीकरण हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कर दिया है। हज यात्री दो हजार रुपया ले जा सकते हैं।
--------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें