हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक 1 अगस्त से शुरू

गोरखपुर। नार्मल स्थित हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का सालाना उर्स-ए-पाक 1, 2, 3 अगस्त को अदबो एहतराम व अकीदत के साथ मनाया जायेगा। उर्स-ए-पाक में पूर्वांचल व दूर दराज के जिलों से बड़ी संख्या में मजार शरीफ का दर्शन करने आते है। यह जानकारी अराकीन कमेटी आस्तान-ए-आलिया हजरत बाबा मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां , वक्फ नम्बर 151 के अध्यक्ष इकरार अहमद ने पत्रकारों के रूबरू दरगाह पर दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मेला शुरू हो जायेगा। रात्रि 10.00 बजे तहरीक दावते इस्लामी हिन्द द्वारा जलसा आयोजित होगा। उर्स-ए-पाक की शुरूआत 1 अगस्त को रात्रि 10.00 बजे बाद जलसा-ए-ईदमिलादुन्नबी के प्रोग्राम के साथ होगी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कलकत्ता से सखावत हुसैन तशरीफ ला रहे है। इसके अलावा बलरामपुर के मौलाना मोहम्मद अली निजामी व मेंहदावल के मौलाना अलाउद्दीन तकरीर पेश करेंगे। नात-ए-पाक मुहम्मद इस्लाम गाजीपुरी, कमाल अख्तर अदरी मऊ व गोरखपुर के एजाज अहमद पेश करेंगे। संचालन मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही करेंगे। अध्यक्षता सैयद मोहम्मद अली मोहतिसम कबीर करेंगे। इसके अलावा अन्य जिलों के उलेमा-ए-किराम तशरीफ ला रहे है। उन्होंने बताया कि जलसा-ए-ईदमिलादुन्नबी व दस्तारबंदी (दीक्षांत) के बाद भोर में 3 बजे गुस्ल व संदल पोशी की रस्म अदा की जायेगी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को बाद नमाज फज्र कुरआन ख्वानी होगी। सुबह 10 बजे कुल शरीफ होगा। शाम 5 बजे सरकारी चादर व गागर का शानदार जुलूस तुर्कमानपुर जफर क्लाथ हाउस से निकलेगा। जो तुर्कमानुपर, हाल्सीगंज, मिर्जापुर, साहबगंज, खुनीपुर, नखास चैक, रेती चैक, घण्टाघर, पाण्डेयहाता, नार्मल स्कूल होते हुए आस्ताना आलियां पर पहुंचेगा। उसके बाद कुल शरीफ का कार्यक्रम होगा। इसके बाद कव्वाली का प्रोग्राम होगा। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा। बाद नमाज जोहर लंगर (प्रसाद) वितरण का कार्यक्रम होगा। रात्रि 10.00 बजे नमाज के बाद कव्वाली का मुकाबला जुनैद सुल्तानी बदायूं व आमिल आरिफ दिल्ली के बीच होगा। अराकीन कमेटी ने तमाम अकीदतमंदों से उर्स-ए-पाक के मौके पर अदा की जाने वाली रस्मों में शामिल होने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40