ग्यारहवीं शरीफ़ 15 October को मनाई जाएगी


 ग्यारहवीं शरीफ़ 15 October को मनाई जाएगी


गोरखपुर। रबीउल आखिर का पूरा अरबी महीना हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा यानी ग़ौसे आज़म की तरफ मंसूब है। खास कर इस माह की ग्याहरवीं तारीख़ को हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा की याद में फातिहा दिलाई जाती है। हाफिज रहमत अली निजामी ने बताया कि इस बार ग्यारहवीं शरीफ मंगलवार 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन अकीदतमंद हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा की याद में इसाले सवाब कर अपनी अकीदत का इज़हार करेंगे। घरों में क़ुरआन ख्वानी व फातिहा ख़्वानी होगी। दोस्त-अहबाब के साथ ग़रीबों को लंगरे गौसिया खिलाया जाएगा। तुर्कमानपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जाफ़रा बाजार, खूनीपुर, तकिया कवलदह, रहमतनगर सहित तमाम मोहल्लों में उत्साह का माहौल रहेगा। जगह-जगह जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40