ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना सैफुल्लाह क़ादरी का हुआ स्वागत

 

















गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह क़ादरी का मंगलवार  को मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में फूल मालाओं से स्वागत किया गया।


मुफ्ती-ए-शहर मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा की ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का जो काम है वो आलमी सतह पर हो रहा है। हम सभी को ऐसी संस्था से जुड़ कर देश व समाज के लिए काम करना चाहिए।


मौलाना रियाजुद्दीन कादरी ने कहा की फाउंडेशन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रस्ट है। जो पिछले चार सालों से लगातार देश की भलाई का काम कर रहा है। जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाकर मुफ्त इलाज और दवाइयां भी दी जा रही है।


फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना सैफुल्लाह ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों से कहा कि तालीम जरूर हासिल करें और देश को बेहतर बनाने के बारे में भी ध्यान दें।


इस मौके पर प्रधानाचार्य नज़रे आलम क़ादरी, कारी शरफुद्दीन, कारी इश्हाक, जिलाध्यक्ष समीर अली, शिक्षक मो. आजम, नवेद आलम, हाफिज रेयाज, हाफिज कासिम, अबु अहमद, हाफिज रहमत अली और मदरसे के छात्र शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40