Gorakhpur: पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी का मामला : नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया जमीयत-उल-कुरैश ने सौंपा ज्ञापन















 

NSA व UAPA के तहत कार्रवाई की मांग 


विवादित बयान सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म से हटाया जाए


गोरखपुर। पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम) की शान में यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई गुस्ताखी के ख़िलाफ़ मंगलवार को ऑल इंडिया जमीयत-उल-कुरैश के पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद क़मर कुरैशी 'राजू' व शायर मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कौमी एकता कमेटी व नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस मूवमेंट के सदस्यों ने भी ज्ञापन सौंपा।


मो. क़मर कुरैशी ने कहा कि यति नरसिंहानंद द्वारा पैग़ंबरे इस्लाम की शान में जो गुस्ताखी की गई है उससे करोड़ों मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सरकार यति नरसिंहानंद के ऊपर एनएसए और यूएपीए के तहत कार्रवाई करे।


मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि विवादित बयान सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म से तत्काल हटाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद सेराज कुरैशी, चांद कुरैशी, जीशान कुरैशी, आफताब आलम, मोहम्मद अमन, मौलवी हकीकुल्लाह, हाफिज अब्दुल रऊफ, हाफिज मुजीबुर्रहमान, हाफिज कामरान अकमल, हकीम नक्शबंदी, अशफाक हुसैन मेकरानी, मो. आजम लारी आदि मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40