मो. आतिफ बने हाफिज-ए-कुरआन






गोरखपुर। हरैया नौसढ़ के रहने वाले मो. अकील खां व किस्मतुन निसा के पंद्रह वर्षीय पुत्र मो. आतिफ खान ने तीन साल में पूरा कुरआन-ए-पाक हिफ्ज (कंठस्थ) कर लिया है। आतिफ ने अपनी पढ़ाई दारुल उलूम बरकातिया अहले सुन्नत सैयदुल उलूम मगहर संतकबीरनगर से पूरी की है। हाफिज बनने पर आतिफ की उलमा किराम ने दस्तारबंदी की। तोहफ़ों व दुआओं से नवाजा गया। 


आतिफ की कामयाबी पर मो. शकील खां, मो. शमीम खां, मो. अयूब खां, मो. आदिल खां, मो. आसिफ, मो. आसिम, एडवोकेट मो. यासीन, मास्टर शब्बीर अहमद, डॉ. पेशकार अहमद, सगीर अहमद, हाफिज मो. कादिर, पीर मोहम्मद, मो. आज़म, मो. आवेश आदि ने मुबारकबाद पेश की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40