भाजपा के पास हैं बिना वाहन का करोड़पति उम्मीदवार
-शीतल पांडेय सबसे गरीब -पढ़े-लिखे छह करोड़पति भी भाजपा में सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। नौ विधानसभा वाले इस क्षेत्र में भाजपा के शीतल पांडेय अपनी पार्टी में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। शीतल पांडेय के पास कोई नकदी नहीं है। वह सहजनवां से उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा से खजनी सुरक्षित सीट पर सीटिंग विधायक संत प्रसाद हैं तो करोड़पति लेकिन बिना गाड़ी के। वैसे भाजपा ने पढ़ें लिखे छह करोड़पतियों को उम्मीदवार बनाया हैं। जिसमें दो डाक्टर शामिल हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में गोरखपुर शहर से डा. राधा मोहन दास अग्रवाल एमडी, खजनी (सु) से संत प्रसाद स्नातक, चौरी-चौरा की संगीता यादव पति की सम्पत्ति मिलाकर करोड़ पति लिस्ट में शामिल है और वह विधि स्नातक हैं। बांसगांव (सु) से डा. विमलेश पासवान एमडीएस हैं। पिपराइच से महेंद्र पाल स्नातक हैं। कैंपियरगंज से फतेह बहादुर सिंह ने बीबीए किया हैं। वहीं लखपति में चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी स्नातक हैं। इन पर तीन मुकदमें हैं। सहजनवां से शीतल पांडेय स्नातक हैं। 1. गोरखपुर शहर ::: करोड़पति हैं मारुति 800 से चलने वाले डा. राधा मोहन डा.राधामोहन दास अग्रवाल की...