सपा-कांग्रेस गठबंधन को 'रईस' पसंद है

सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 'रईस' ही पसंद हैं। यह हम नही यह हम नहीं उम्मीदवारों के हलफनामे कह रहे हैं। गोरखपुर की नौ सीटों में पांच पर करोड़पतियों को मौका दिया गया हैं। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव, चिल्लूपार से रामभुआल निषाद,  पिपराइच से अमरेन्द्र निषाद, सहजनवां से यशपाल रावत व कैंपियरगंज से चिंता यादव करोड़पति हैं। इन करोड़पतियों में दो सीट के उम्मीदवार सहजनवां के यशपाल रावत पर आठ व चिल्लूपार के रामभुआल निषाद पर छह मुकदमें भी हैं। करोड़पतियों में चिंता यादव व अमरेंद्र निषाद परास्नातक हैं। वहीं रामभुआल स्नातक, विजय बहादुर इंटर, यशपाल रावत हाईस्कूल पास हैं। वहीं बाकी सीटों के लखपतियों की हैसियत भी ऊंची हैं। पढ़ाई लिखाई की बात करें तो शारदा देवी साक्षर हैं। कमल किशोर व राहुल स्नातक तो मनुरोजन ने एलएलबी किया हैं।

उक्त उम्मीदवारों के पास बेहतरीन गाड़ियों के साथ असलहें, व बड़े पैमाने पर चल-अचल सम्पत्ति भी हैं। इनमें से कई तो कई बार विधायक भी रह चुके हैं। एक तो मंत्री भी रहे हैं वहीं एक तो सांसद भी बन चुके हैं। एक नजर इन उम्मीदवारों की रईसी पर।

1. गोरखपुर ग्रामीण :::  विजय बहादुर यादव (सपा) के पास कोई गाड़ी नहीं है, अलबत्ता आश्रित के पास फोर्ड है। चल संपत्ति 37.53 लाख, पत्नी के नाम 24.91 लाख, आश्रितों के नाम 25 लाख। अचल संपत्ति 1.51 करोड़, पत्नी के नाम 2 करोड़, आश्रित के नाम 6 लाख। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। शिक्षा इंटरमीडिएट। इनकी पत्नि के पास एक होंडा और एक इंडीवर गाड़ी हैं।
---------------
2. चिल्लूपार ::: रामभुआल निषाद (सपा) की चल संपत्ति 8.21 लाख, पत्नी के नाम 32.19 लाख। अचल संपत्ति सात लाख, पत्नी के नाम 1.35 करोड़। आपराधिक मुकदमे छह। शिक्षा स्नातक। गाड़ी जीप व टाटा सफारी। रामभुआल से ज्यादा उनकी पत्नि के पास संपत्ति हैं।
--------------------
3. पिपराइच ::: अमरेंद्र निषाद  (सपा) की चल संपत्ति 12.30 लाख, पत्नी के नाम 5.06 लाख, अचल संपत्ति 1.16 करोड़। अन्य परिसंपत्तियों में राइफल, बंदूक व रिवाल्वर। वाहन सफारी, एक मोटर साइकिल। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। शिक्षा- परास्नातक।
---------
4. कैंपियरगंज ::: चिंता यादव (कांग्रेस) की चल संपत्ति 4.16 लाख, पति के नाम 52.14 लाख, अचल संपत्ति 39 लाख, पति के नाम 1.14 करोड़। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। अन्य परिसंपत्तियों में पति के नाम एक पिस्टल। वाहन पति के नाम स्कार्पियो, जेसीबी, इनोवा। शिक्षा परास्नातक। 105 ग्राम सोने के जेवरात हैं।
---------------------
5. बांसगांव सुरक्षित ::: शारदा देवी (सपा) की चल संपत्ति 18.23 लाख, पति के नाम 11.85 लाख, अचल संपत्ति 96 लाख, पति के नाम 25 लाख । अन्य परिसंपत्तियों में राइफल, रिवाल्वर और पति के नाम एक रिवाल्वर। शिक्षा साक्षर।इनके पास टाटा सफारी तो पति के पास बाइक हैं। वर्ष 2012 के मुकाबले इनकी चल संपत्ति कम हो गई हैं। पिछले बार उनके पास जहां 43 लाख रुपए की चल संपत्ति थीं वहीं पांच साल में घटकर 18 लाख रुपए गई हैं। वहीं अचल संपत्ति में तीन गुने से अधिक की बढ़ोत्तरी हो गई हैं।
-----------------
6. गोरखपुर शहर ::: राणा राहुल सिंह (कांग्रेस) की चल संपत्ति 1.52 लाख, पत्नी के नाम 9.65 लाख हैं।  आपराधिक मुकदमे तीन। शिक्षा गोविवि से स्नातक हैं। राहुल और उनकी पत्नि के पास  वाहन नहीं है । 27 लाख रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं। 45 हजार रुपए नगद हैं राहुल के पास।
--------------------
7. सहजनवां ::: यशपाल रावत
(सपा) की चल संपत्ति 4.27 लाख, पत्नी के नाम 3.51 लाख, अचल संपत्ति 1.65 करोड़, पत्नी के नाम 20 हजार रुपया हैं। आपराधिक मुकदमे आठ। वाहन-ट्रैक्टर। शिक्षा हाईस्कूल।
-------
8. चौरी-चौरा ::: जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व सपा के उम्मीदवार मनुरोजन यादव लखपति हैं। इनके पास कुल 10 लाख और उनकी पत्नी के पास 6.78 लाख रुपये हैं। नामांकन के समय संपत्ति को लेकर दिए गए शपथपत्र के मुताबिक उनके पास 20 हजार और उनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये नकद है। बैंक में उनके व उनके पत्नी के नाम करीब सवा चार लाख रुपये हैं। 4.86 लाख रुपये की कार और करीब चार लाख कीमत का ट्रैक्टर है। उनकी पत्नी के पास पुस्तैनी 100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत उन्होंने 2.70 लाख दर्शाया है। 39 वर्षीय मनुरोजन 2012 में जगरुप यादव विधि महाविद्यालय इंदारा मऊ से एलएलबी हैं।
------------------------
9. खजनी (सुरक्षित) ::: कांग्रेस उम्मीदवार कमाल किशोर कमांडो के पास चल सम्पत्ति 15.20 लाख, अचल 8. 30 लाख। वाहन जिप्सी दो। शिक्षा स्नातक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40