भाजपा के पास हैं बिना वाहन का करोड़पति उम्मीदवार
-शीतल पांडेय सबसे गरीब
-पढ़े-लिखे छह करोड़पति भी भाजपा में
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। नौ विधानसभा वाले इस क्षेत्र में भाजपा के शीतल पांडेय अपनी पार्टी में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। शीतल पांडेय के पास कोई नकदी नहीं है। वह सहजनवां से उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा से खजनी सुरक्षित सीट पर सीटिंग विधायक संत प्रसाद हैं तो करोड़पति लेकिन बिना गाड़ी के। वैसे भाजपा ने पढ़ें लिखे छह करोड़पतियों को उम्मीदवार बनाया हैं। जिसमें दो डाक्टर शामिल हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में गोरखपुर शहर से डा. राधा मोहन दास अग्रवाल एमडी, खजनी (सु) से संत प्रसाद स्नातक, चौरी-चौरा की संगीता यादव पति की सम्पत्ति मिलाकर करोड़ पति लिस्ट में शामिल है और वह विधि स्नातक हैं। बांसगांव (सु) से डा. विमलेश पासवान एमडीएस हैं। पिपराइच से महेंद्र पाल स्नातक हैं।
कैंपियरगंज से फतेह बहादुर सिंह ने बीबीए किया हैं। वहीं लखपति में चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी स्नातक हैं। इन पर तीन मुकदमें हैं। सहजनवां से शीतल पांडेय स्नातक हैं।
1. गोरखपुर शहर ::: करोड़पति हैं मारुति 800 से चलने वाले डा. राधा मोहन
डा.राधामोहन दास अग्रवाल की चल संपत्ति 1.37 करोड़, पत्नी के नाम 59.94 लाख। अचल संपत्ति 1.21 करोड़। वाहन-मारूति 800 व एक एक्टीवा स्कूटर। पिस्टल एक। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। शिक्षा- एमबीबीएस, एमडी।
2. खजनी सुरक्षित ::: संत प्रसाद करोड़पति लेकिन वाहन नहीं
संत प्रसाद के पास कोई वाहन नहीं। कुल संपत्ति 1.63 करोड़। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। शिक्षा स्नातक। पांच साल में उनकी संपत्ति चार गुना बढ़ गयी हैं। अचल संपत्ति सात गुना बढ़ीं।
3. चौरी-चौरा ::: कानून स्नातक है लखपति संगीता
संगीता यादव, भाजपा: चल संपत्ति 34.30 लाख, पति के नाम 8.2 लाख। अचल संपत्ति 23.25 लाख, पति के नाम 75 लाख। व्यवसाय-ट्रांसपोर्ट। वाहन-दो ट्रक। शिक्षा एलएलबी।
4. बांसगांव सुरक्षित ::: दंत चिकित्सक विमलेश, भाई हैं सांसद
डा.विमलेश पासवान के पास चल संपत्ति 46.90 लाख, पत्नी के नाम 11.50 लाख, अचल संपत्ति 1 करोड़, पत्नी के नाम 70 लाख। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं। वाहन- होंडा, इंडीवर। शिक्षा एमडीएस।
5. कैंपियरगंज ::: फतेह ने राजनीति के साथ पढ़ाई भी की, संपत्ति भी बढ़ी
भाजपा प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह ने पिछले पांच सालों में राजनीतिक के साथ ही पढ़ाई भी की। यही नहीं इन पांच सालों में उनकी और उनकी पत्नी की चल संपत्ति में जहां ढाई करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई वहीं अचल संपत्ति में भी दो करोड़ रुपये का इजाफा। पिछले 2012 के चुनाव में एनसीपी की तरफ से नामांकन के समय फतेह द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उनकी योग्यता इंटरमीडियट बताई गई थी, जिसकी पढ़ाई उन्होंने 1990 में नव भारत इंटर कालेज मदनपुरा से की थी। जबकि 2017 के चुनाव के लिए सोमवार को दाखिल किए गए शपथपत्र में उन्होंने अपनी योग्यता बीबीए बताई है जिसे उन्होंने 2015 में सैम हिग्गिबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय इलाहाबाद से की थी। पिछले चुनाव में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 48.36 व अपनी पत्नी की चल संपत्ति 14 लाख बताई थी। इसी तरह उन्होंने अपने नाम 2.17 करोड़ तथा पत्नी के नाम 50 लाख की अचल संपत्ति दिखाई थी। अब उनके पास 2.58 करोड़ की चल व 3.22 करोड़ की अचल संपत्ति है तथा पत्नी के पास 69.16 लाख की चल व 1.32 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनपर 69.23 लाख रुपये का बैंक का कर्ज भी है। फतेह बहादुर के पास गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नैनीताल आदि शहरों में मकान व फ्लैट है। उनके पास पुस्तैनी पिस्टल, कार्बाइन व एक डबल बैरल बंदूक भी है।
-------------------------
6. चिल्लूपार ::: पांच साल में छह लाख ही बढ़ी राजेश की चल संपत्ति
भाजपा के उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी की चल संपत्ति में पिछले पांच साल में छह लाख रुपये का ही इजाफा हुआ जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति घट गई है। राजेश के पास 2012 में 23.12 लाख तथा उनकी पत्नी के नाम 2.87 लाख रुपये की चल संपत्ति थी। यही नहीं इन पांच सालों में उन्होंने अपने लिए कोई जेवर नहीं खरीदा। उनके पास पांच साल पहले 125 सोना और 350 ग्राम चांदी थी, जिसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। हालांकि, इन पांच सालों में उनकी पत्नी के पास 10 ग्राम सोना और 350 ग्राम चांदी जरूर हो गई। पिछले चुनाव में उनकी पत्नी के नाम कोई जेवर नहीं था। शुक्रवार को हुए नामांकन के दौरान उनकी तरफ से दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक अब उनके पास 29.39 लाख तथा उनकी पत्नी के नाम 2.63 लाख की चल संपत्ति है। उनके पास एक लाख नकद व उनकी पत्नी के पास 50 हजार नकद है। उनके पास एक इंडिका कार व एक टाटा मैजिक और एक मोटरसाइकिल है। इसी तरह राजेश के नाम 68 लाख की अचल संपत्ति है। उन पर साढ़े सात लाख का कर्ज है और तीन मुकदमे भी चल रहे हैं। राजेश 1985 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं।
------------------------------
7. पिपराइच ::: करोड़पति हैं महेंद्रपाल, 34 लाख का ऋण भी
भाजपा के महेंद्र पाल सिंह करोड़पति हैं। उनके पास 83.41 लाख व उनकी पत्नी के पास 37.59 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसी तरह उनके नाम 10.25 करोड़ व उनकी पत्नी के नाम 2.77 करोड़ की अचल संपत्ति भी है। गोरखपुर के अलावा महराजगंज व लखनऊ में भी उनके नाम कृषि योग्य भूमि, मकान व अपार्टमेंट है। उनके पास एक रिवाल्वर है तो महेंद्र पाल 34.18 लाख व उनकी पत्नी 16.39 लाख की कर्जदार भी हैं। उन्होंने डीवीएनपीजी कालेज से 1984 में स्नातक किया है।
---------------------------------
8. सहजनवां ::: शीतल पांडे सबसे गरीब
भाजपा के उम्मीदवार शीतल पांडेय के पास तो कैस हैं ही नहीं। बैंक में 134405. 67 रुपए जमा हैं। पत्नि के पास 58000 हजार रुपए के जेवरात हैं।गोविवि से स्नातक हैं।
----------------------
7. गोरखपुर ग्रामीण ::: विपिन सिंह की डिटेल थोड़ी देर में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें