गोरखपुर : 34 लाख मतदाता चुनेंगें 9 विधायक, पर्चा दाखिला 7 से
👉छठवां चरण - गोरखपुर- 9 विधानसभा क्षेत्र
👉बसपा, सपा, भाजपा व कांग्रेस ने 1-1 महिलाओं पर जताया भरोसा
👉बसपा ने 1मुस्लिम प्रत्याशी उतारा
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। उप्र विधानसभा चुनाव के छठवें चरण की अधिसूचना 7फरवरी को जारी होगी। 34 लाख 32 हजार 793 मतदाता 4 मार्च को गोरखपुर से नौ विधायक चुनेंगे। अधिसूचना जारी होते ही गोरखपुर जिले की 9 सीटों पर पर्चा दाखिला शुरु हो जायेगा। पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि 14फरवरी हैं। स्क्रूटनी ऑफ नामिनेशन (नामांकन पत्रों की जांच) 16 फरवरी व नाम वापस लेने की तिथि 18 फरवरी निर्धारित हैं। नामांकन की तैयारी शुरु हो गई हैं। गोरखपुर में नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला कलेक्ट्रेट में होगा। सभी विधानसभा के लिए रिटर्निंग अफसरों की तैनाती कर दी गयी हैं। नामांकन कक्ष के बाहर बैरिकेडिंग रहेगी।
बसपा, भाजपा व सपा-कांग्रेस गठबंधन ने सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ें कर दिए हैं। सपा 6 पर तो कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। सात सीटिंग विधायक फिर से मैदान में हैं। सपा से पिपराइच विधायिका राजमति की जगह उनके पुत्र अमरेंद्र निषाद चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बसपा ने बांसगांव (सु) के विधायक का टिकट काट दिया हैं। सहजनवां के विधायक का टिकट काटकर पनियरा के विधायक जीएम सिंह को टिकट दिया गया हैं। गोरखपुर में पीस पार्टी गठबंधन, रालोद, भाकपा (माले) सहित अन्य लोकल पार्टियों ने भी प्रत्याशी उतारा हैं।
पिछले चुनाव में यहां से सपा ने 1 सीटें निकाली थीं। बसपा ने 4 व भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं। एनसीपी ने 1 सीट जीती थीं। वहीं बसपा के चौरी-चौरा से विधायक जेपी निषाद, पनियरा से विधायक जीएम सिंह सहजनवां से दोबारा लड़ेंगे। चिल्लूपार के विधायक ने बसपा से बगावत की हैं। भाजपा ने गोरखपुर में अपन दो विधायक गोरखपुर शहर से डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, खजनी (सु) से संत प्रसाद को दोबारा टिकट दिया हैं। गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक विजय बहादुर सपा के टिकट से लड़ रहे हैं।
बसपा ने ही गोरखपुर में एक मुस्लिम प्रत्याशी को मौका दिया हैं। पिपराइच से आफताब आलम को टिकट दिया गया हैं। बसपा ने एकमात्र महिला कैंडीडेट कैंपियरगंज से अर्चना निषाद को उतारा हैं। सपा ने बांसगांव (सु)से शारदा देवी को टिकट दिया हैं। भाजपा ने चौरी-चौरा से संगीता यादव को उतारा हैं। कांग्रेस ने एक महिला प्रत्याशी कैंपियरगंज से चिंता यादव पर भरोसा जताया हैं।
बसपा ने निषाद बिरादरी के दो प्रत्याशियों पर भरोसा जताया हैं। चौरी चौरा से विधायक जय प्रकाश निषाद व कैंपियरगंज से अर्चना निषाद को टिकट दिया गया हैं। सपा ने पिपराइच अमरेन्द्र निषाद व चिल्लूपार से रामभुआल निषाद को मौका दिया हैं ।
---------------------------------
गोरखपुर की नौ विधानसभा में मतदाता
1. कैंपियरगंज
पुरुष - 199880
महिला - 163378
थर्ड जेंडर - 22
टोटल - 363280
-----------
2. पिपराइच
पुरुष - 214150
महिला - 171843
थर्ड जेंडर - 35
टोटल - 386028
----------
3. गोरखपुर शहर
पुरुष - 233949
महिला - 193175
थर्ड जेंडर - 59
टोटल - 427182
------------------
4. गोरखपुर ग्रामीण
पुरुष - 216484
महिला-174857
थर्ड जेंडर-23
टोटल-391364
-----------------
5.सहजनवां
पुरुष -198291
महिला-159819
थर्ड जेंडर-18
टोटल-358128
----------------------
6. खजनी (सु)
पुरुष- 203204
महिला-159853
थर्ड जेंडर-3
टोटल- 363060
---------------------
7. चौरी-चौरा
पुरुष - 190457
महिला - 152512
थर्ड जेंडर- 26
टोटल - 342999
---------------------------
8.बांसगांव (सु)
पुरुष - 206407
महिला - 163408
थर्ड जेंडर - 17
टोटल - 369832
---------------------
9. चिल्लूपार
पुरुष - 239777
महिला - 191141
थर्ड जेंडर - 3
टोटल - 430920
👉गोरखपुर में कुल मतदाता
34 लाख 32 हजार 793
--------------------------
कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन
1. कैंपियरगंज - अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष संख्या - 5
2. पिपराइच - अपर उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय कक्ष संख्या - 1
3. गोरखपुर शहर - अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के न्यायालय कक्ष संख्या - 2
4. गोरखपुर ग्रामीण - उप संचालक चकबंदी के न्यायालय कक्ष संख्या - 3
5. सहजनवां - अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व के न्यायालय कक्ष संख्या - 4
6. खजनी (सु)- जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या - 6
7. चौरी-चौरा - बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय कक्ष संख्या - 7
8. बांसगांव (सु) - बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक के न्यायालय कक्ष संख्या - 8
9. चिल्लूपार - चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर के न्यायालय कक्ष संख्या - 9
--------------
गोरखपुर में बसपा के प्रत्याशी🐘
1. कैंपियरगंज -- अर्चना निषाद
2. पिपराइच -- आफताब आलम
3. गो. शहर -- जनार्दन चौधरी
4. गो. देहात -- राजेश पांडे
5. सहजनवां -- जीएम सिंह
6. खजनी -- राजकुमार
7. चौरी-चौरा -- जेपी निषाद
8. बांसगांव -- धर्मेंद्र कुमार
9. चिल्लूपार -- विनय शंकर तिवारी
-----------------------------------
गोरखपुर में भाजपा के प्रत्याशी🌷
1. कैंपियरगंज — फतेहबहादुर सिंह
2. पिपराइच — महेंद्र पाल सैंथवार
3. गो. शहर — डा. राधा मोहन दास अग्रवाल
4. गो. देहात — विपिन सिंह
5. सहजनवां — शीतल पांडेय
6. खजनी (सु) — संत प्रसाद
7. चौरी-चौरा — संगीता यादव
8. बांसगांव (सु)– विमलेश पासवान
9. चिल्लूपार — राजेश त्रिपाठी
-------------------------------
गोरखपुर में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी🚲+✋
1. पिपराइच – अमरेन्द्र निषाद
2. गोरखपुर ग्रामीण – विजय बहादुर यादव
3. सहजनवां — यशपाल रावत
4. चौरी-चौरा — मनुरोजन यादव
5. बांसगांव (सु) — शारदा देवी
6. चिल्लूपार- रामभुआल निषाद
7. कैंपियरगंज - चिंता यादव (कांग्रेस)✋
8. खजनी (सु) - कमल किशोर कमांडों (कांग्रेस)✋
9. गोरखपुर शहर - राणा राहुल सिंह (कांग्रेस)✋
-------------------------
वर्ष 2012 के गोरखपुर में विस चुनाव विनर
🐘बसपा से जीते
1. चिल्लूपार में राजेश त्रिपाठी (भाजपा में हैं )
2. बांसगांव में डा. विजय कुमार
(टिकट कट गय)
3. चौरी चौरा में जय प्रकाश निषाद
(दोबारा टिकट पाने में कामयाब)
4. सहजनवां राजेन्द्र सिंह
(टिकट कट गय)
🌷भाजपा से जीते
1. गोरखपुर शहर – डा. राधा मोहन दास अग्रवाल (दोबारा टिकट)
2. गोरखपुर ग्रामीण – विजय बहादुर यादव (सपा में हैं )
3. खजनी (सु) — संत प्रसाद(दोबारा टिकट)
🚲सपा से जीते
पिपराइच – राजमति निषाद
एनसीपी से जीते
फतेहबहादुर सिंह ( इस बार भाजपा से उम्मीदवार)
कैंपियरगंज
------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें