संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

13 साल के शायर सुफीयान प्रतापगढ़ी का जोरदार इस्तकबाल

चित्र
गोरखपुर। 13 साल के मशहूर शायर सुफीयान प्रतापगढ़ी का शनिवार को इलाहीबाग में जोरदार इस्तकबाल किया गया। दाउद चक स्थित युसूफ वहाब के घर पर सुफीयान के पहुंचते ही चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शायर को फूल मालाओं से लाद दिया गया। कुछ देर ठहरने के बाद सुफीयान महराजगंज के लिए रवाना हुए। सभी चहेते शायर को अपने बीच पाकर सब खुश नजर आए। प्रेस क्लब के मंत्री वहाब खां, सलीम खां, फैय्याज अहमद, मनव्वर रिज़वी, आदिल अमीन, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अंकित श्रीवास्तव, डीके गुप्ता, मो. शफी, मो. हुसैन अबरार, पूर्व पार्षद मो. अख्तर, भानु घोषी, ट्विंकल, हाफीज सूफियान, हकीम लाल मोहम्मद, पिन्टू यादव, अशद अंसारी, हमीदुद्दीन अंसारी, पार्षद इजहार अंसारी, फरहान, परवेज खां, आफताब अंसारी, महावीर प्रसाद, कुन्दन शर्मा, परवेज खां, मन्नान, अब्दुल मोइन,  आजम खां समेत सैकड़ों लोगों ने सुफीयान को फूलों की माला पहनायी। - सुफीयान अपने चचा नज्मे हसन की दुआ व मेहनत सुफीयान ने बताया कि छोटी उम्र में ही पढ़ाई के साथ अपनी मां से हमेशा कहता था कि मां मै शायर बनूंगा और दुनिया भर में मुल्क का नाम रौशन करूंगा। चचा नज्मे हसन ने...

इम्तियाज अब्बासी बने कार्यकारिणी सदस्य

चित्र
गोरखपुर। उप्र टैक्स बार एसोसिएशन का कार्यकारिणी चुनाव शनिवार को लखनऊ में हुआ। प्रांतीय कार्यकारिणी समिति में गोरखपुर से एडवोकेट इम्तियाज अहमद अब्बासी कार्यकारणी सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। एडवोकेट इम्तियाज की इस उपलब्धि पर एडवोकेट अनंत रावत, रणंजय सिंह, मोहम्मद खालिद, शम्सुल हक, नजमुल मारुफी, कमर महमूद, आसिफ, आतिफ, अलीम, आरिफ, डा. दरख्शां ताजवर, औन मोहम्मद, काजी उमैर, हादिया अंजुम, मरियम फातिमा, मो. बेलाल, अब्दुल्लाह, औसाफ, युसूफ, परवेज ने मुबारकबाद पेश की।

इल्म से जहालत दूर होती है - मुफ्ती अजहर

चित्र
गोरखपुर। रविवार को ऊंचवां स्थित आइडियल मैरेज हाउस में 'महफिले मिलाद शरीफ' का प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि जिस घर में इल्म की दौलत होती है वह घर जहालत के अंधेरों से हमेशा दूर रहता है। उन्होंने सभी से दुनियावी इल्म के साथ दीनी इल्म हासिल करने पर जोर दिया। शेख झांऊ मस्जिद के इमाम मौलाना फैजुल्लाह कादरी ने कहा कि सभी को मेहनत व लगन के साथ इल्म हासिल करना चाहिए। इल्म ऐसी दौलत है जिसे कभी इंसान से जुदा नहीं किया जा सकता। इस दौरान 17 साल की उम्र में मुकम्मल कुरआन शरीफ याद करने वाले हाफिज अनवर रशीद सिद्दीकी को तोहफों व दुआओं से नवाजा गया। इस मौके पर जावेद अहमद सिद्दीकी, फरुख जमाल, मौलाना गुलाम दस्तगीर, मुफ्ती अख्तर हुसैन, कारी सरफुद्दीन, मौलाना मकबूल, रईस अनवर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ------------- दीनी जलसा 13 व 14 को गोरखपुर। खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में 'इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी' जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया...

थ्रीडी, एलईडी के जरिए गोरखपुर मंडल में हज ट्रेनिंग दे रहे है युवा

चित्र
-19 को गोरखपुर में व 22 को फरेंदा आनंदनगर में होगी हज ट्रेनिंग सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। हज के सफर पर जाने वाले खुशनसीबों का चयन हो चुका है। मंडल से  करीब 792 लोग चुने गए है। प्रतीक्षा सूची भी निकल चुकी है। मुकद्दस हज के सफर की तैयारियां शुरू है। हज यात्रियों के लिए हज ट्रेनिंग का दौर चल रहा है। ट्रेनिंग में हज के सफर में बरती जाने वाली सावधानियां, एहराम बांधने का तरीका, अदा किए जाने वाले अन्य अरकान, दुआएं, मक्का-मदीना में हाजरी का तरीका सिखाया जा रहा है। इन सबके बीच गोरखपुर मंडल के जिलों में तहरीक-ए-दावते इस्लामी हिन्द के युवा हाजी आजम अत्तारी, हाफिज मोईनुद्दीन निजामी, मो. फरहान अत्तारी, मो. अादिल अत्तारी तकनीकी साधनों का प्रयोग कर हज ट्रेनिंग काफी रुचिकर अंदाज में दे रहे है। ट्रेनिंग में थ्रीडी तकनीक का प्रयोग करके इलेक्ट्रानिक डिवाइस के द्वारा प्रैक्टिकल तरीका और हज के मुकद्दस मकामात (स्थानों) को दिखाकर हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।  जिसका लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। कुशीनगर में हज ट्रेनिंग 25 मार्च को मुकम्मल हो चुकी है। जिसमें सैकड़ों हज यात्रियों ने श...

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं होंगी यूपी बोर्ड के तर्ज पर

गोरखपुर मदरसा बोर्ड ने भी इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस लिया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा यूपी बोर्ड की तर्ज पर कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को कोडिंग की हुई कापी मिलेगी। यही नहीं मुंशी/मौलवी और आलिम, कामिल की कापियां भी अलग-अलग होंगी।      उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की बोर्ड परीक्षाएं 16 अप्रैल से दो पालियों में शुरु होगी। इस बार की परीक्षा को नकल विहीन कराने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए परिषद ने काफी तैयारी की है। पहले सभी स्तर की कापियां एक ही होती थीं, लेकिन इस बार हर स्तर की परीक्षा के लिए अलग-अलग कापी मिलेंगी। इसके अलावा परीक्षार्थी को कोडिंग की हुई कापी दी जाएगी। इससे नकल माफिया में हड़कंप मचा है। 10 कॉलेज को बनाया गया है परीक्षा केन्द्र जनपद के 10 इंटर कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस बार एक भी मदरसा परीक्षा केंद्र नहीं बन सका है। क्योंकि मदरसा बोर्ड ने सीसीटीवी लगे और वित्त पोषित मदरसों को ही केन्द्र बनाने को कहा था, लेकिन जिले का एक भी एडेड मदरसा सीसीटीवी लगाने को राजी नहीं हुआ। इसके चलते ...

मदरसों में पढ़ाई जाती है अनिवार्य-संस्कृत

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 6, 7, 8 के छात्र  संस्कृत अनिवार्य पाठ के रूप में पढ़ते है। परीक्षाओं में बाकायदा प्रश्न भी पूछे जाते है। मदरसे के छात्रों को परीक्षा में संस्कृत से हिंदी में अनुवाद भी करना होता है। कक्षा 6 -7 की हिंदी किताब 'मंजरी' में अनिवार्य-संस्कृत के तहत कई पाठ होते है। जिन्हें मदरसा शिक्षक छात्रों को पढ़ाते है। हां यह और बात है कि मदरसों में संस्कृत विषय के रूप में नहीं पढ़ाई जाती, लेकिन क्या यह कम है कि मदरसे के छात्र पाठ के रूप में संस्कृत से रूबरू होते है। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार के शिक्षक मोहम्मद आजम बताते है कि मदरसे में हिंदी विषय के तौर पर कक्षा 1-5 तक 'कलऱव' व कक्षा 6-8 तक 'मंजरी' किताब पढ़ाई जाती है। कक्षा 1-5 की हिंदी किताब 'कलऱव' में संस्कृत पाठ नहीं है लेकिन कक्षा 6-8 की हिंदी किताब 'मंजरी' में अनिवार्य- संस्कृत के कई पाठ है। संस्कृत वंदना भी है। इस मदरसे में राना इकबाल, शीरी तबस्सुम, शबाना बेगम, अनीसुल हसन, अब्दुल हमीद आदि शिक्षक छात्रों को हिंदी के साथ संस्कृत पढ़ाते है। छ...

प्रतीक्षा सूची के चयनित हज यात्रियों की पहली किस्त व कागजात 13 तक होंगे जमा

-उप्र के प्रतीक्षारत क्र. सं. 1-1166 के हज आवेदकों का हुआ चयन गोरखपुर। प्रतीक्षा सूची के चयनित हज यात्री हज की पहली किस्त 81 हज़ार रुपए ऑनलाइन या बैंक में जमा करके पे इन स्लिप, पासपोर्ट, रंगीन फोटो, मेडिकल स्क्रीनिंग व फिटनेस सर्टिफिकेट को उप्र हज कमेटी लखनऊ में 13 अप्रैल तक जमा कर सकते है। जिले में चयनित 339 हज यात्रियों में से मात्र 2 लोगों का आवेदन निरस्त हुआ है। एक आवेदक के आकस्मिक निधन व एक आवेदक की वित्तीय परेशानियों के सबब जिले की दो सीटें रिक्त हुई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 4 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची के चयनित हज यात्रियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें देश भर के 5617 प्रतीक्षारत हज आवेदकों का चयन हुआ है। उप्र से प्रतीक्षा सूची क्र.सं. 1-1166 तक हज आवेदकों का चयन हुआ है। प्रतीक्षा सूची की जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की साइट hajcommittee.gov.in  पर कवर नंबर के जरिए जानकारी ली जा सकती है। निरस्त आवेदकों की सूची भी  वेबसाइट पर देखी जा सकती है। हज की किस्त ऑनलाइन भी जमा की जा सकती है। इसके अलावा एसबीआई व  यूबीआई की शाखा में भी किस्त की रकम जमा की जा सकती है। प...

गोरखपुर दंगा - एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई शुरू, अगली तारीख 7 मई

गोरखपुर। हाईकोर्ट के आर्डर के बाद शहर में 2007 में हुए दंगों पर ए0सी0जे0एम कोर्ट में शनिवार को सुनवाई शुरू हुई। शनिवार को सुनवाई का विषय था कि कोर्ट के ज़रिए सभी मुल्ज़िमों पर मुक़दमा चलाने के लिए आरोप का निर्धारण करना। जिसमें सभी मुल्ज़िमों की हाज़िरी बेहद जरुरी थी लेकिन मुलजिमान अदालत में हाज़िर नहीं हुए। मुक़दमे की आर्डर शीट नक़ल के लिए नक़लखाने गयी हुई है। इसलिए कोर्ट ने ऑर्डर किया कि - वाद पेश हुआ। आर्डर शीट नक़ल के लिए नक़लखाने गयी है, इसलिए आर्डर शीट को तलब किया जाए। अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की गयी। --क्या  है मामला वादी रशीद खान की तहरीर के मुताबिक़ गोरखपुर में साल 2007 के दंगे के दौरान 27 जनवरी 2007 की सुबह के वक़्त तत्कालीन सदर सांसद ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ  दरगाह पर हमला किया मज़हबी किताबें व झंडा जलाया। दरगाह में आग लगा दी। गुल्लक के पैसों को लूट लिया । पुलिस ने इस घटना गम्भीरता से लिया था और आधा दर्जन लोगों के खिलाफ़ नेशनल  सेक्योरिटी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की थी। चूंकि पुलिस ने अपनी तफ्तीश में आई0पी0सी0 की धारा '153 ए' का अपराध होना भी का...

अफगानिस्तान में शहीद हुए बच्चों के लिए दुआ की गई

चित्र
गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां मस्जिद में शुक्रवार को बाद नमाज जुमा  अमेरिकी बमबारी में शहीद हुए अफगानिस्तान के बच्चों के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गयी। इस दौरान मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा कि बच्चों पर हमला किया जाना जुल्म और बर्बरता है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने अमेरिका की इस कार्रवाई को इंसानियत का कत्ल करार दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से इस घटना का संज्ञान लेकर अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने कहा कि मासूम बच्चों की मौत पर अमेरिका ने अब तक न तो माफी मांगी और न ही शर्मिंदगी महसूस की। ये अफसोसनाक बात है। इस मौके पर हाफिज मो. आतिफ रजा, हाफिज अज़ीम अहमद, हाफिज अब्दुर्रज्जाक, जमशेद अहमद, हाफिज शहादत हुसैन, हाफिज अब्दुल अजीज, सैफ अली, मो. रजा, हाफिज अबु तलहा, हाफिज शाकिब रज़ा आदि मौजूद रहे। --------------

गोरखपुर - अप्रैल में जलसों की बहार, उलेमा करेंगे मुसलमानों को बेदार

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। मुस्लिम समाज को बेदार (जागरुक) करने के लिए अप्रैल माह में शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कमेटियों द्वारा जलसा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश, प्रदेश के उलेमा (मुस्लिम धर्मगुरु) व नात ख्वां  शामिल होंगे। खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में 'इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी' जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया कि जलसे में कन्नौज के मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मौलाना आफ़ाक आलम, संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व नेपाल के महबूब रज़ा नज़्मी शिरकत करेंगे। गौसुलवरा नौजवान कमेटी की जानिब से 13 अप्रैल को ही रात 9:00 बजे इस्लामनगर दरियाचक भट्टा, रसूलपुर में 'जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी' जलसा होगा। हाफिज मो. कासिम ने जलसे की जानकारी देते हुए बताया कि कुशीनगर के मौलाना कमरुद्दीन सहित अन्य स्थानीय उलेमा आवाम को संबोधित करेंगे। तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की जानिब से 'शब-ए-मेराज' जलसा 14 अप्रैल को रात 9:00 बजे रसूलपुर जामा मस्जिद में होगा...

मदरसा बोर्ड - न सीसीटीवी कैमरा न विद्यालय की बाउंड्री बना दिया परीक्षा केंद्र

गोरखपुर। सरकार बहुत जोर शोर से दावा कर रही है कि उप्र  मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षा नकलविहीन व सीसीटीवी की निगरानी में होगी लेकिन हकीकत इससे इतर है। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरु हो रही है। परीक्षा के लिए दस इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा बनाए गए पहले परीक्षा केंद्र मुर्तजा हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल घासीकटरा में सीसीटीवी कैमरा नहीं है साथ ही विद्यालय की बाउंड्री भी नहीं है। इसी नाते यूपी बोर्ड में यह विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बन पाया था। मिली जानकारी के अनुसार यहां सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया तो उक्त विद्यालय को परीक्षा केंद्र कैसे बना दिया गया। इस परीक्षा केंद्र पर 9 मदरसों के करीब 509 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। वर्ष 2016 की परीक्षा में इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। -प्रवेश पत्र मदरसा पोर्टल पर आ गया उप...

हजरत सैयद सालार मसूद गाज़ी मियां इस्लाम के बहादुर शेर

सैयद फरहान अहमद /गोरखपुर खुदा ने रुतबा आला शहादत का दिया हजरत मसूद गाजी को। खुदा ने रुतबा आला शहादत का दिया उनको। पसंद आयी जो खिदमत हजरत मसूद गाजी की।। लरज जाते थे सारे दुश्मनें दीन नाम ही सुनकर। अजीब तारी थी हैबत, हजरत मसूद   गाजी की।। पिलाया आप ने एक घाट पानी शेर व बकरी को। यह भी शान अदालत मसूद गाजी की।। साक्ष्यों के मुताबिक हजरत सैयद मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह हजरत अली की बारहवीं पुश्त से है। हजरत गाजी मियां का वंश हजरत मुहम्मद बिन हनफिया बिन हजरत अली करमल्लाहू वजहू से मिलता है। गाजी मियां के वालिद का नाम गाजी सैयद साहू सालार था। आप सुल्तान महमूद गजनवीं की फौज में कमांडर थे। सुल्तान ने साहू सालार के फौजी कारनामों को देख कर अपनी बहन सितर-ए-मोअल्ला का निकाह आप से कर दिया। जिस वक्त सैयद साहू सालार अजमेर में एक किले को घेरे हुए थे, उसी वक्त गाजी मियां 15 फरवरी 1015 ईसवीं मुताबिक 12 शाबान 405 हिजरी को पैदा हुए। कहीं-कहीं आपकी पैदाइश की तारीख 21 रज्जब यानी 22 जनवरी भी दर्ज है। इनकी वालिदा बताती थी कि दौरान-ए-हमल जिस चीज की भी खाने की जरूरत पेश आती थी वह तुरंत मि...