13 साल के शायर सुफीयान प्रतापगढ़ी का जोरदार इस्तकबाल
गोरखपुर। 13 साल के मशहूर शायर सुफीयान प्रतापगढ़ी का शनिवार को इलाहीबाग में जोरदार इस्तकबाल किया गया। दाउद चक स्थित युसूफ वहाब के घर पर सुफीयान के पहुंचते ही चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शायर को फूल मालाओं से लाद दिया गया। कुछ देर ठहरने के बाद सुफीयान महराजगंज के लिए रवाना हुए। सभी चहेते शायर को अपने बीच पाकर सब खुश नजर आए। प्रेस क्लब के मंत्री वहाब खां, सलीम खां, फैय्याज अहमद, मनव्वर रिज़वी, आदिल अमीन, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अंकित श्रीवास्तव, डीके गुप्ता, मो. शफी, मो. हुसैन अबरार, पूर्व पार्षद मो. अख्तर, भानु घोषी, ट्विंकल, हाफीज सूफियान, हकीम लाल मोहम्मद, पिन्टू यादव, अशद अंसारी, हमीदुद्दीन अंसारी, पार्षद इजहार अंसारी, फरहान, परवेज खां, आफताब अंसारी, महावीर प्रसाद, कुन्दन शर्मा, परवेज खां, मन्नान, अब्दुल मोइन, आजम खां समेत सैकड़ों लोगों ने सुफीयान को फूलों की माला पहनायी। - सुफीयान अपने चचा नज्मे हसन की दुआ व मेहनत सुफीयान ने बताया कि छोटी उम्र में ही पढ़ाई के साथ अपनी मां से हमेशा कहता था कि मां मै शायर बनूंगा और दुनिया भर में मुल्क का नाम रौशन करूंगा। चचा नज्मे हसन ने...