अफगानिस्तान में शहीद हुए बच्चों के लिए दुआ की गई



गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां मस्जिद में शुक्रवार को बाद नमाज जुमा  अमेरिकी बमबारी में शहीद हुए अफगानिस्तान के बच्चों के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गयी।

इस दौरान मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा कि बच्चों पर हमला किया जाना जुल्म और बर्बरता है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने अमेरिका की इस कार्रवाई को इंसानियत का कत्ल करार दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से इस घटना का संज्ञान लेकर अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने कहा कि मासूम बच्चों की मौत पर अमेरिका ने अब तक न तो माफी मांगी और न ही शर्मिंदगी महसूस की। ये अफसोसनाक बात है।

इस मौके पर हाफिज मो. आतिफ रजा, हाफिज अज़ीम अहमद, हाफिज अब्दुर्रज्जाक, जमशेद अहमद, हाफिज शहादत हुसैन, हाफिज अब्दुल अजीज, सैफ अली, मो. रजा, हाफिज अबु तलहा, हाफिज शाकिब रज़ा आदि मौजूद रहे।

--------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40