गोरखपुर - अप्रैल में जलसों की बहार, उलेमा करेंगे मुसलमानों को बेदार
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। मुस्लिम समाज को बेदार (जागरुक) करने के लिए अप्रैल माह में शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कमेटियों द्वारा जलसा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश, प्रदेश के उलेमा (मुस्लिम धर्मगुरु) व नात ख्वां शामिल होंगे।
खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में 'इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी' जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया कि जलसे में कन्नौज के मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मौलाना आफ़ाक आलम, संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व नेपाल के महबूब रज़ा नज़्मी शिरकत करेंगे।
गौसुलवरा नौजवान कमेटी की जानिब से 13 अप्रैल को ही रात 9:00 बजे इस्लामनगर दरियाचक भट्टा, रसूलपुर में 'जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी' जलसा होगा। हाफिज मो. कासिम ने जलसे की जानकारी देते हुए बताया कि कुशीनगर के मौलाना कमरुद्दीन सहित अन्य स्थानीय उलेमा आवाम को संबोधित करेंगे।
तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की जानिब से 'शब-ए-मेराज' जलसा 14 अप्रैल को रात 9:00 बजे रसूलपुर जामा मस्जिद में होगा। आदिल अत्तारी ने बताया कि जलसे में मो. फरहान अत्तारी व अम्मार अत्तारी तकरीर करेंगे। देर रात करीब 12:30 बजे सलातुल तस्बीह की नमाज संयुक्त रुप से पढ़ी जायेगी। जो लोग अगले दिन का नफ्ली रोजा रखना चाहेंगे उनके लिए सेहरी का इंतजाम रहेगा।
अंजुमन ज्य़ाए मुस्तफा कमेटी की जानिब से 15 अप्रैल रात 9:30 बजे चक्शा हुसैन जमुनहिया बाग निकट फिरदौस मस्जिद के पास 'तहफ्फुज़ अकायद सुन्नियत कांफ्रेंस' होगी। जिसमें सुन्नी हनफी आर्गनाइजेशन नागपुर के सदर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना फारुक खान रजव़ी, महराजगंज के मौलाना कमरुज्जमां व मुफ्ती मो. अजहर शम्सी संबोधित करेंगे। मुनाजिर हसन व शादाब अहमद रज़वी ने बताया कि मौलाना फारूक खान रजव़ी प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से आडियो-वीडियो क्लिप द्वारा आवाम से खिताब करेंगे।
मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मजहरुल उलूम घोसीपुरवा (शाहपुर) में दो दिवसीय दस्तारबंदी का जलसा 27 व 28 अप्रैल को रात्रि 9:30 बजे से होगा। यह जानकारी कारी अंसारुल हक ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में बस्ती के मुफ्ती अख्तर हुसैन कादरी, देवरिया क मौलाना जुन्नूरैन कादरी, बलरामपुर के मौलाना किस्मत अली, शबा आज़मी, अहमदाबाद के कारी मो. नसीम, छत्तीसगढ़ के मौलाना अजीजुद्दीन कादरी, कुशीनगर के मौलाना मुस्तफीज रज़ा व कोलकाता के नायाब-मंजर शिरकत कर मुस्लिम समाज को बेदार करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा मदरसे के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों को आलिम व हाफिज की सनद देकर दस्तारबंदी की जायेगी।
गोरखपुर। मुस्लिम समाज को बेदार (जागरुक) करने के लिए अप्रैल माह में शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कमेटियों द्वारा जलसा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश, प्रदेश के उलेमा (मुस्लिम धर्मगुरु) व नात ख्वां शामिल होंगे।
खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में 'इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी' जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया कि जलसे में कन्नौज के मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मौलाना आफ़ाक आलम, संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व नेपाल के महबूब रज़ा नज़्मी शिरकत करेंगे।
गौसुलवरा नौजवान कमेटी की जानिब से 13 अप्रैल को ही रात 9:00 बजे इस्लामनगर दरियाचक भट्टा, रसूलपुर में 'जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी' जलसा होगा। हाफिज मो. कासिम ने जलसे की जानकारी देते हुए बताया कि कुशीनगर के मौलाना कमरुद्दीन सहित अन्य स्थानीय उलेमा आवाम को संबोधित करेंगे।
तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की जानिब से 'शब-ए-मेराज' जलसा 14 अप्रैल को रात 9:00 बजे रसूलपुर जामा मस्जिद में होगा। आदिल अत्तारी ने बताया कि जलसे में मो. फरहान अत्तारी व अम्मार अत्तारी तकरीर करेंगे। देर रात करीब 12:30 बजे सलातुल तस्बीह की नमाज संयुक्त रुप से पढ़ी जायेगी। जो लोग अगले दिन का नफ्ली रोजा रखना चाहेंगे उनके लिए सेहरी का इंतजाम रहेगा।
अंजुमन ज्य़ाए मुस्तफा कमेटी की जानिब से 15 अप्रैल रात 9:30 बजे चक्शा हुसैन जमुनहिया बाग निकट फिरदौस मस्जिद के पास 'तहफ्फुज़ अकायद सुन्नियत कांफ्रेंस' होगी। जिसमें सुन्नी हनफी आर्गनाइजेशन नागपुर के सदर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना फारुक खान रजव़ी, महराजगंज के मौलाना कमरुज्जमां व मुफ्ती मो. अजहर शम्सी संबोधित करेंगे। मुनाजिर हसन व शादाब अहमद रज़वी ने बताया कि मौलाना फारूक खान रजव़ी प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से आडियो-वीडियो क्लिप द्वारा आवाम से खिताब करेंगे।
मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मजहरुल उलूम घोसीपुरवा (शाहपुर) में दो दिवसीय दस्तारबंदी का जलसा 27 व 28 अप्रैल को रात्रि 9:30 बजे से होगा। यह जानकारी कारी अंसारुल हक ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में बस्ती के मुफ्ती अख्तर हुसैन कादरी, देवरिया क मौलाना जुन्नूरैन कादरी, बलरामपुर के मौलाना किस्मत अली, शबा आज़मी, अहमदाबाद के कारी मो. नसीम, छत्तीसगढ़ के मौलाना अजीजुद्दीन कादरी, कुशीनगर के मौलाना मुस्तफीज रज़ा व कोलकाता के नायाब-मंजर शिरकत कर मुस्लिम समाज को बेदार करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा मदरसे के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों को आलिम व हाफिज की सनद देकर दस्तारबंदी की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें