गोरखपुर : आप की जीत व शाहीन बाग़ के सम्मान में चढ़ायी चादर


गोरखपुर। नई दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत और सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ   शाहीन बाग़, जामिया, एएमयू, घंटाघर में चल रहे आंदोलन के सम्मान में मंगलवार को नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद में चादर चढ़ा कर सीएए, एनआरसी व एनपीआर से निज़ात की दुआ मांगी गई।

चादर चढ़ाने वाले युवाओं ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में देश तोड़ने वालों के खिलाफ जनता ने जमकर वोट किया। देश में नफरतों की राजनीति करने वाले सियासी दल व महिलाओं के आंदोलन पर बदजुबानी करने वाले नेताओं को जनता ने अपने वोट की ताकत से नकार दिया। आम आदमी पार्टी की जीत हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब व विकास की जीत है। शाहीन बाग़ में आंदोलन कर रही महिलाओं व छात्रों पर अनापशनाप आरोप लगाने वाले लोग दूषित मानसिकता के लोग हैं। मुस्लिम महिलाओं पर व उनके बुर्के पर तंज करने वाले मनोरोगी है। हमारी यही दुआ है कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर का जल्द खात्मा हो। देश में मौजूद तमाम शाहीन बाग़ों में बैठी महिलाओं को जल्द इंसाफ मिले। जामिया, एएमयू, जेेएनयू के छात्रों पर जुल्मों सितम रुक जाये। गार्गी कालेज की लड़कियों को इंसाफ मिले। सीेएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को न्याय मिले। हिन्दुस्तान में अमन मोहब्बत कायम रहे।

चादर चढ़ाने वालों में मोहसिन खान गोल्डी, मनोव्वर अहमद, महबूब आलम, मो. अतहर, एस.एफ.अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40