समाज व देश की बेहतरी के लिए बुद्धिजीवियों ने साझा किए विचार
-मौलाना सैफुल्लाह क़ादरी ग़ौसे आज़म अवार्ड से सम्मानित -एमएसआई इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह व संगोष्ठी गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की ओर से रविवार को मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर (एमएसआई) के सभागार में सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन हुआ। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी को ग़ौसे आज़म अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। मेहमानों का स्वागत जिलाध्यक्ष समीर अली व महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन ने किया। संचालन मोहम्मद आज़म ने किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन, एक ऐसी संस्था है, जो बिना भेदभाव के, बिना किसी की जाति, धर्म, मज़हब को देखते हुए, ग़रीबों, यतीमों, लाचारों की मदद करती है। इसी तरह हमारे मदरसे, मस्जिदें व ख़ानक़ाहें लगातार भारत में शांति और भाईचारगी का संदेश फैला रहे हैं। सैफुल्लाह क़ादरी ने वक़्फ़ बिल पर कहा कि मुसलमान अपनी ज़मीन जायदाद को ख़ुदा की राह में, ख़ुदा की रज़ा के लिए, क़ुर्बान करता रहता ह...