सब्जपोश अवॉर्ड से सम्मानित होंगे प्रोफेसर अफरोज कादरी
गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के मैदान में गुरुवार 19 सितंबर को रात 8 से 11:30 बजे तक सालाना मोहसिन-ए-आज़म कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। दीनी शिक्षा, साहित्य व सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने के लिए मशहूर आलिम, लेखक व शिक्षक प्रोफेसर मोहम्मद अफरोज कादरी चिरैयाकोटी, सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ मुफ्ती व लेखक अब्दुल हकीम और तंजीमुल मकातिब व मदारिस महराजगंज को सब्जपोश अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कांफ्रेंस संयोजक हाफिज रहमत अली निजामी ने दी है।
कांफ्रेंस को मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी, नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी आदि संबोधित करेंगे। नात-ए-पाक क़ासिद रज़ा इस्माईली, मो. कैसर रज़ा, मौलाना महमूद रज़ा पेश करेंगे। संचालन हाफिज अशरफ रज़ा, हाफिज सैफ अली व कारी मो. अनस रजवी करेंगे।
--------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें