गोरखपुर के उलेमा ने 80 दिल्ली दंगा पीड़ित परिवारों को दी सहायता राशि
गोरखपुर। उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने अवाम के जरिए 34 मस्जिदों से जुटायी 192670 रुपये की सहायता राशि दिल्ली दंगा पीड़ित 80 परिवारों में पहुंचा दी है। रविवार को नई दिल्ली रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली दंगा पीड़ितों के लिए बनाए गए ईदगाह मुस्तफाबाद राहत शिविर का दौरा कर पीड़ित परिवारों का दुख दर्द बांटा। इसके बाद शिव विहार क्षेत्र का दौरा किया। क्षतिग्रस्त मकान, मस्जिदों का जायजा लिया। करीब 28 परिवारों के घरों पर जाकर सहायता राशि बांटी। यहां क्षतिग्रस्त मदीना मस्जिद का मुआयना किया। प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चांद बाग (भजनपुरा) में दंगाईयों द्वारा क्षतिग्रस्त दरगाह हजरत चांद बाबा रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर व फूल पेश कर अमनो अमान की दुआ मांगी। इसके बाद दंगा प्रभावित खजूरी खास का दौरा किया। यहां करीब 52 परिवारों में सहायता राशि प्रत्येक घर में जाकर दी। दंगा पीड़ितों को सब्र की तलकीन की। इसके बाद शिव विहार स्थित क्षतिग्रस्त औलिया मस्जिद के पेश इमाम को सहायता राशि सौंपी। खजूरी कच्ची के रहने वाले दंगे में जान गंवाने वाले मरहूम बब्बू के परिवार को सहायता राशि सौंपी। प्रतिनिधिमंडल ने हजरत निजामुद्दीन औलिया, हजरत अमीर खुसरो व हजरत कुतबुद्दीन बख्तियार काकी अलैहिर्रहमां की मजार पर हाजरी देकर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी। कोरोना वायरस से निजात की भी दुआ की गई। प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वापस लौटा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा कि दिल्ली दंगों में जानी माली नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। करीब 18 मस्जिदें व दरगाह क्षतिग्रस्त है। दिल्ली दंगा पीड़ित परिवारों को बड़े पैमाने पर सहायता की जरुरत है। लिहाजा पूरे मुल्क के लोग ज्यादा से ज्यादा मदद के लिए आगे आयें। नई दिल्ली जाने वालों में मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी), कारी अनीस अहमद, सद्दाम हुसैन सलमान, एसएफ अहमद शामिल रहे।
-शिव विहार में इन परिवारों की मदद की गयी
साबरा बेगम, रुकसाना, गुलशन, शाहजहां, इमराना बेगम, मंसूर, रेशमा, नाजमीन, मुजफ्फर हुसैन, मो. इस्लाम, आसिफ अहमद, मूसा, मो. सलीम, मो. परवेज आलम, फैजान, इसरार, इरफान मलिक, मो. क्य्यूम, शौकीन, मो. शावेज, मो. नईम, इकरामुद्दीन, शहनवाज, छजू, जाकिर, रेहाना, रुखसाना, कारी इरफान अजहरी
-खजूरी खास में इन परिवारों की मदद की गयी
नजरुद्दीन, मो. इमरान, आरिफ, मो. फैय्याज, अफजाल, मो. शहबाज, मो. शरीफ, सफीक आलम, मो. आसिफ, मुकीम हुसैन, अब्दुल कय्यूम, खतीबुल्लाह, अमजद, महबूब आलम, मसरुर आलम, मासूम अली, मुनाजिर, जावेद, मो. अमजद, नूर इस्लाम, मो. अकरम, तबरेज, नवाब, मो. कलीम, मो. अमजद, तय्यब, मो. अबरार, अफसाना, इसराफील, अब्दुल हफीज, रजिया, मंसूर आलम, मंजूर आलम, मो. हदीस, मो. सफील, सायरा खातून, मो. रज्जाक, मो. असद, सलमान, मो. दाउद, जुल्फेकार आलम, मुजाहिद, शाहिद, गुलनाज, मो. आजम, इमरान, मो. फारुक, मो. इम्तियाज आदि
-दिल्ली दंगा पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाने में इनकी अहम भूमिका रही
हाफिज रेयाज अहमद, मौलाना मोहम्मद अहमद, कारी जमील अहमद मिस्बाही, मौलाना उस्मान बरकाती, हाफिज अजीम अहमद नूरी, हाफिज महमूद रज़ा, हाफिज रहमत अली निज़ामी, मुफ्ती अख्तर हुसैन अजहर मन्नानी (मुफ्ती-ए-गोरखपुर), हाफिज सरफुद्दीन, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी), मौलाना जहांगीर अहमद, मौलाना मो.शादाब बरकाती, हाफिज खैरुलवरा, हाफिज मुजम्मिल खान, हाफिज मो. अशरफ, हाफिज हुसैन आलम बरकाती, कारी मो. शाबान बरकाती, मौलाना मो. सद्दाम हुसैन, कारी शराफत हुसैन कादरी, कारी अफजल बरकाती, मौलाना अब्दुल खालिक निज़ामी, अली गजनफर शाह, कारी हसनैन, मौलाना तफज्जुल हुसैन, हाफिज रज्जब अली, मौलाना अली अहमद, सैयद शहाबुद्दीन, नूर मोहम्मद दानिश, मो. अफरोज कादरी, मो. नाजिम अहमद, तबरेज आलम, अजलान, मौलाना इरफान कलीम, मौलाना सदरुल हक निजामी, हाफिज आमिर हुसैन, हाफिज गुलाम रसूल, मौलाना मो. असलम रज़वी, कारी नसीमुल्लाह, नवेद आलम, सूफी निसार अहमद, मोहसिन खान गोल्डी, कारी मो. मोहसिन, तामीर अहमद, हाफिज जाकिर हुसैन, सैयद अब्दुल्लाह, मौलवी नाजिम अली, आसिफ महमूद, कारी सरफुद्दीन, अब्दुल राजिक, अमन, महबूब खान, मो. आजम, कारी अनीस अहमद, सद्दाम हुसैन (सलमान सर), हाफिज कासिम, सद्दाम हुसैन, ताबिश जीलानी, सुलेमान, एसएफ अहमद एडवोकेट आदि।
-इन मस्जिदों से मिली दिल्ली दंगा पीड़ितों के लिए सहायता राशि
गाजी मस्जिद गाजी रौजा, सब्जपोश मस्जिद जाफरा बाजार, गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, मस्जिद जामेनूर बहादुर शाह जफर कालोनी बहरामपुर, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो, मस्जिद जोहरा मौलवी चक बड़गो, जामा मस्जिद रसूलपुर, इमामबाड़े वाली मस्जिद हांसूपुर, रज़ा मस्जिद कसाई टोला जाफरा बाजार, सुन्नी जामा मस्जिद मोहल्ला सौदागार, नूरानी मस्जिद तरंग क्रासिंग हुमायूंपुर, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद नार्मल, बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, मस्जिद कबीर मॉल गोलघर, मस्जिद पुलिस लाइन सिविल लाइन, मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, बरकातिया मस्जिद मिर्जापुर, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर, बेलाल मस्जिद सैयद आरिफपुर, बेनीगंज मस्जिद ईदगाह रोड बेनीगंज, लाल जामा मस्जिद गोलघर, अक्शा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर, बेलाल मस्जिद खूनीपुर, ललू ललाई मस्जिद खूनीपुर, जलील शाह मस्जिद छोटा जब्हखाना खूनीपुर, मस्जिद हसनैन घासीकटरा, मस्जिदे फिरदौस जमुनहिया बाग, कुरैशिया मस्जिद (सुप्पन खां) खूनीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, गाजिया मस्जिद बहरामपुर बंधा, तामीरुल मसाजिद सूरजकुंड, शाह मुकीम जामा मस्जिद बुलाकीपुर, गौसिया मस्जिद अंधियारीबाग आदि।
----------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें