गोरखपुर : मुसलमानों ने इबादत व तिलावत कर मांगी कोरोना से छुटकारे की दुआ
गोरखपुर। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर रहा। मुसलमानों ने घरों व मस्जिदों में इबादत की। कुरआन-ए-पाक की तिलावत की। कोरोना वायरस से छुटकारे की दुआ मांगी। दरुदो सलाम पढ़ा गया। कई जगहों पर मुसलमानों ने तीन बार घरों व छतों पर अज़ान भी दी ताकि कोरोना वायरस से मुल्क महफूज रहे। मुसलमानों ने तस्बीह फेर कर तौबा अस्तगफार किया। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं शामिल रहीं। शाम को मुसलमानों ने नफली रोजा खोला।
शाहमारुफ, रेती, अस्करगंज, जाफरा बाजार, रसूलपुर, हुमायूंपुर, उर्दू बाजार, इलाहीबाग, जमुनहिया, चक्शा हुसैन, रसूलपुर, रहमतनगर, खोखरटोला, खूनीपुर, नखास, तुर्कमानपुर सहित तमाम क्षेत्रों में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। कई क्षेत्रों की गलियों में बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आए। कुछ युवाओं ने शाम 5 बजे कोरोना को भगाने के लिए पटाखा भी फोड़ा।
-मस्जिद में हुई सफाई
तिवारीपुर थाना क्षेत्र स्थित सूफी हाता मस्जिद में आज बाद नमाज़ जोहर क़ालीन, गद्दे और सफ़ों को धूप में डालकर पूरी मस्जिद को सैनेटाइज़ किया गया। नमाज़ से फ़ारिग़ होकर लगभग दो दर्जन नौजवानों ने आत्मप्रेरित हो कर मस्जिद में झाड़ू लगाया, फिर पानी डालकर डिटर्जेंट से धोया व फिनायल से पोंछा लगाया। इस बीच सभी पर्दे धोने को दिए गए तथा दीवार, रेलिंग, खिड़की तथा शीशे को भी विधिवत साफ़ किया गया। नौजवानों ने अपने व्यवहार से संदेश दिया कि वह सभी जागरूक हैं तथा कोरोना वायरस के खतरे को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान रिजवानुल्लाह, फैसल, मलिक नावेद, इलियास, युसूफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें