गोरखपुर के मुस्लिम मोहल्लों में रात में दी जा रही अज़ान, कोरोना वायरस से निजात की दुआ


गोरखपुर। कोरोना नाम की वबा से निजात के लिए मुस्लिम मोहल्लों में रात में अज़ान देने का सिलसिला शुरु हो चुका है। घरों की छतों से करीब रात 10 से 11 बजे के बीच अज़ान दी जा रही है। जब अज़ान का सिलसिला शुरु हुआ तो देर तक जारी रहा। माहौल में नूरानियत नज़र आयी। लोगों ने अज़ान से पहले व बाद में तीन तीन बार दरुद शरीफ पढ़ा। तौबा व अस्तगफार करते हुए कोरोना से निजात की दुआ मांगी। अज़ान देने का सिलसिला इसी तरह कई दिनों तक जारी रहेगा।

-इन मोहल्लों के घरों में हुई अज़ान

खोखरटोला, खूनीपुर, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर, जाफरा बाजार, तिवारीपुर, पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, रसूलपुर, चक्शा हुसैन, जमुनहिया, अफगानहाता, अंधियारीबाग, जाहिदाबाद, सैयद आरिफपुर, शाहिदाबाद कसाई बाड़ा, कबीर नगर कालोनी, बक्शीपुर, रहमतनगर, अहमदनगर, बड़े काजीपुर, इलाहीबाग, बुलाकीपुर, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल, बेनीगंज, बख्तियार, धर्मशाला बाजार, हुमायूमपुर सहित तमाम मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों के घरों में अज़ान दी गई।

-इन्होंने दी घर से अज़ान

नवेद आलम, परवेज आलम, रिजवान बेग, महमूद अशरफ, नसीम अनवर, जमशेद आलम,  ग्यास आलम, मेराजुल, तौहीद अहमद, मुनव्वर अहमद, हाफिज रज़ी अहमद, आदिल अमीन, हाफिज नूर मोहम्मद, हाफिज मो. मुजम्मिल खान. मो. अफरोज कादरी, फरोग अख्तर, शमशाद अहमद अली भाई, सैफ अली, हाजी सोहेल अहमद, मो. फराज, कारी शराफत हुसैन, शोएब सिमनानी, आदिल अत्तारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी छत पर चढ़कर अज़ान दी व कोरोना से निजात की दुआ मांगी।

-प्रशासन का करें सहयोग

चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम हाफिज महमूद रज़ा कादरी ने माइक के जरिए लोगों से घरों में रहने नमाज व सब्र के जरिए मदद तलब करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमेशा बावुजू रहिए। तौबा अस्तगफार करते हुए दुआ मांगें। सुन्नते रसूल पर अमल करें। घर, मस्जिद व मोहल्लों को साफ रखें। प्रशासन का सहयोग करें।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40