गोरखपुर में 15096 ने दबाया 'इनमें से कोई नहीं' यानी नोटा का बटन


गोरखपुर। नौ विधानसभा वाले गोरखपुर क्षेत्र की जनता काफी जागरुक हैं। मतदान में तो हिस्सा जरुर लिया लेकिन अगर कोई उम्मीदवार उनकी कसौटी पर खतरा नहीं उतारा तो उसे नोटा का बटन दबाकर 'इनमें से कोई' पर मोहर लगा दी। करीब 15096 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा नोटा का प्रयोग चिल्लूपार विधानसभा में 2512 लोगों ने किया। वहीं सबसे कम गोरखपुर शहर में 839 लोगों ने किया। गोरखपुर ग्रामीण में 1634, चौरी-चौरा में 1150, पिपराइच में 1204, सहजनवां में 1723, कैंपियरगंज में 1806, खजनी सुरक्षित में 2085 व बांसगांव सुरक्षित में 2143 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40