हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक 1 अगस्त से शुरू
गोरखपुर। नार्मल स्थित हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का सालाना उर्स-ए-पाक 1, 2, 3 अगस्त को अदबो एहतराम व अकीदत के साथ मनाया जायेगा। उर्स-ए-पाक में पूर्वांचल व दूर दराज के जिलों से बड़ी संख्या में मजार शरीफ का दर्शन करने आते है। यह जानकारी अराकीन कमेटी आस्तान-ए-आलिया हजरत बाबा मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां , वक्फ नम्बर 151 के अध्यक्ष इकरार अहमद ने पत्रकारों के रूबरू दरगाह पर दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मेला शुरू हो जायेगा। रात्रि 10.00 बजे तहरीक दावते इस्लामी हिन्द द्वारा जलसा आयोजित होगा। उर्स-ए-पाक की शुरूआत 1 अगस्त को रात्रि 10.00 बजे बाद जलसा-ए-ईदमिलादुन्नबी के प्रोग्राम के साथ होगी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कलकत्ता से सखावत हुसैन तशरीफ ला रहे है। इसके अलावा बलरामपुर के मौलाना मोहम्मद अली निजामी व मेंहदावल के मौलाना अलाउद्दीन तकरीर पेश करेंगे। नात-ए-पाक मुहम्मद इस्लाम गाजीपुरी, कमाल अख्तर अदरी मऊ व गोरखपुर के एजाज अहमद पेश करेंगे। संचालन मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही करेंगे। अध्यक्षता सैयद मोहम्मद अली मोहतिसम कबीर करेंगे। इसके अलावा अन्य जिलों के उलेमा-ए-किराम तशरीफ ला रहे ...