पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं - मुफ्ती अख्तर

- इस्लाम में शराब व प्रत्येक नशे वाली चीज हराम - मुफ्ती अजहर -'महफिल-ए-सीरतुन्नबी' दर्स का 10वां दिन गोरखपुर। पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं पर मनन किया जाए तो दो बातें उनमें सबसे अहम हैं। पहली, पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाएं किसी एक देश या धर्म के लिए नहीं हैं। वह सबके लिए हैं। दूसरी, उनकी शिक्षाएं आज से डेढ़ हजार साल पहले जितनी प्रासंगिक थीं, वह आज भी प्रासंगिक हैं। उक्त बातें गुरूवार को मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) ने नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां पर 12 दिवसीय 'महफिल-ए-सीरतुन्नबी' दर्स के 10वें दिन कहीं। उन्होंने कहा सारी मखलूक़ अल्लाह की रज़ा चाहती है और अल्लाह पैगंबर-ए-इस्लाम की रज़ा चाहता है और आप पर दुरुदों सलाम भेजता है। अल्लाह ने अपने नाम के साथ आपका नाम रखा, कलमा, अज़ान, नमाज़, क़ुरआन में, बल्कि हर जगह अल्लाह के नाम के साथ पैगंबर-ए-इस्लाम का नाम है। आपकी मोहब्बत के बग़ैर कोई मुसलमान नहीं हो सकता, क्योंकि आपकी मोहब्बत ईमान की शर्त है। पैगंबर-ए-इस्लाम ने जहां सबके साथ सही इंसाफ करना, यतीमों, गरीबों, मजलूमों, बेसहारों की...