मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में पार्टियों की खींचातान, दिलचस्प लड़ाई में उलझी सीटें



-गोरखपुर नगर निगम चुनाव
- मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने में सपा -बसपा आगे

सैयद फरहान अहमद

गोरखपुर। नगर निगम चुनाव मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। सभी पार्टियों व उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो गई है। प्रचार-प्रसार बेहद उरूज पर है। पर्चा दाखिला की कार्यवाई मुकम्मल हो चुकी है। सपा, पीस पार्टी, आप, कांग्रेस, एआईएमआईएम, भाजपा व बसपा मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वार्डो में जी-जान से जुट गयी है। पीस पार्टी, एमआईएम, आप ने तो सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों को ही उतारा है अन्य बड़ी पार्टियों ने भी ऐसा ही किया है। वहीं भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले वार्ड चक्शा हुसैन में ही मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। सभी पार्टियों की दिलचस्पी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों व मुस्लिम वोटरों में है। जिसका नतीजा यह हुआ कि दर्जन भर मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में पार्टियों ने उम्मीदवार भी  मुस्लिम ही उतारा है। जिस वजह से मुस्लिम वोट जमकर सभी पार्टियों में बंटेेंगे। जिसका फायदा कहीं न कहीं भाजपा को होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुस्लिम वोटों में बिखराव से सपा, बसपा, कांग्रेस को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। वहीं छोटी पार्टियां सपा-बसपा-कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। पिछले चुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मुस्लिम उम्मीदवार किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। वहीं पीस पार्टी, एआईएमआईएम, आप भले ही चुनाव न जीते लेकिन वोट तो जरूर काटेंगे। सपा ने नगर निगम के चुनाव में दरियादिली दिखाते हुए 22 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। दो वार्डों में विवाद की वजह से पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। जिसमें मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाला इस्माईलपुर काफी चर्चा में है।
कांग्रेस ने 57 वार्डों में से 12 पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़ें किए है। 13 वार्डों में पार्टी को योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल सका इसलिए पार्टी ने यहां चुनाव लड़ना मुनासिब नहीं समझा। वहीं गोरखपुर नगर निगम में पहली बार चुनाव लड़ रही 'आम आदमी पार्टी' ने कुल 30 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। पार्टी के सतीश शुक्ला, वैभव, तारिक व राजेश पार्टी को कामयाबी दिलाने के लिए प्रयासरत है। 'पीस पार्टी' ने केवल 11 वार्डों में उम्मीदवार खड़े किए हैं, इनमें से 8 मुस्लिम उम्मीदवार है, पार्टी जिन वार्डों से चुनाव लड़ रही है वह सभी मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले है। पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ रही
आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने 70 में से केवल 5 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं, पार्टी ने भी मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले वार्डों चक्शा हुसैन, इलाहीबाग, रसूलपुर, मुफ्तीपुर, सूर्यकुंडधाम पर ही फोकस किया है। पार्टी ने मुफ्तीपुर वार्ड में सपा के महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के मुकाबिल में अब्दुल कलाम को उतारा है। इस वार्ड से जियाउल इस्लाम कई बार पार्षद रह चुके है। भाजपा ने केवल एक मुस्लिम प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए वार्ड नं. 64 में शमीम अहमद को उतारा है। बसपा ने फिलहाल तीन दफा सूची जारी कर 58 उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें 18 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। बाकी सूची कल आने की संभावना है। सिर्फ नाम की घोषणा बाकी है उम्मीदवार नामांकन करवा चुके हैं।

-चक्शा हुसैन सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार का जीतना तय! लड़ाई दिलचस्प

चक्शा हुसैन वार्ड में सभी पार्टियों के मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त मुकाबला है। गोरखपुर नगर निगम की सबसे चर्चित सीट वार्ड नं. - 64 चक्शा हुसैन बनी हुई है। जहां पर सपा, कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आप, एआईएमआईएम, व पीस पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतार लड़ाई दिलचस्प बना दी है। यहां सपा ने सेराजुद्दीन अंसारी, भाजपा ने शमीम अहमद, एआईएमआईएम ने फिरोज आलम, पीस पार्टा ने निजाम अली वारसी, कांग्रेस ने हाफिज फैयाज अंसारी, आप ने मिस्बाहुल आरफीन को तो वहीं बसपा ने जामिन अली को उम्मीदवार बनाया है। इस मुस्लिम  बाहुल्य क्षेत्र में निर्दल मुस्लिम प्रत्याशी भी ताल ठोंक रहे है। यह तो तय है कि यह सीट  मुस्लिम उम्मीदवार के खाते में ही जायेगी लेकिन किस पार्टी के खाते में जायेगी यह मतगणना के बाद पता चलेगा। सभी दलों ने यहां पूरी ताकत लगा दी है। पिछली बार इस सीट से फरहा हुदा जीती थीं। इस बार यह सीट अनारक्षित है।


-इस वार्ड में पीस पार्टी व एमआईएम में टक्कर, आप का भी पता चलेगा जनाधार

अबकी नगर निगम चुनाव में पीस पार्टी  व एआईएमआईएम की लड़ाई दिलचस्प होगी। दोनों के जनाधार का भी पता चल जायेगा। तीन वार्डों में दोनों आमने-सामने होंगी। वार्ड 45, 48 व 64 में दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं। क्रमश: इलाहीबाग, सूर्यकुंड धाम व चक्शा हुसैन वार्ड में पिछली दफा मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत हासिल की थीं। इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं वार्ड नं. 64 में आप भी पीस पार्टी व एआईएमआईएम को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। आप ने 32 में से 6 वार्डों में मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया है। आप के जनाधार का भी आकलन इस चुनाव में हो जायेगा।

इन वार्डो में पार्टियों ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार
1. सपा - कुल 22/68
वार्ड नं.  11/12/24/26/27/33/34/38/40/41/45/48/49/52/53/55/58/64/66/67/68/70

2. कांग्रेस - 12/57
वार्ड नं.  12/13/25/26/40/45/49/51/53/59/64/68/

3. बसपा - कुल 18/58
 वार्ड नं. 24/34/49/67/60/53/41/25/6/44/61/68/11/45/51/64/40/21

4. भाजपा - कुल 01/70
वार्ड नं.
64

5. आप - कुल  6/30
वार्ड नं.
 13/25/51/53/64/67

6. पीस पार्टी - कुल 8/11
वार्ड नं. 23/26/45/48/55/58/64/67

7. एमआईएम - कुल 05/05
वार्ड नं.
 33/45/48/64/66


-मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले वार्ड
चक्शा हुसैन, रसूलपुर, इलाहीबाग, तुर्कमानपुर, मुफ्तीपुर, नरसिंहपुर, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, इस्माईलपुर, तिवारीपुर, पुराना गोरखपुर, अलीनगर, शेखपुर, अलहदादपुर, अंधियारीबाग, सूर्यकुंड धाम इत्यादि

-वर्ष 2012 के चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार

1. कुद्दुस अली (मानबेला), 2. नाजमा बेगम (नरसिंहपुर), 3. जुबैर अहमद (सूर्यकुंडधाम), 4.फरहा हुदा (चक्शा हुसैन), 5. अमीरुद्दीन (रसूलपुर), 6. मोहम्मद अख्तर (इलाहीबाग), 7. सबीना खातून (दीवान बाजार), 8. वहीदुन निशा (तिवारीपुर), 9. मंजूर आलम (इस्माईलपुर), 10. जियाउल इस्लाम (मुफ्तीपुर), 11. भोनू मुस्तफा (तुर्कमानपुर)


- गोरखपुर नगर निगम
कुल मतदाता - 862705
पुरुष - 478098
स्त्री - 384607
कुल वार्ड - 70
मतदान केंद्र - 157
स्थल - 718
मतदान - 22 नवंबर 2017
परिणाम - 1 दिसबंर 2017

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40