गोरखपुर नगर निगम चुनाव -- जनाब ने रोके कदम, वार्ड की तरक्की पर बेपरवाह
-हाल-ए-मुस्लिम बहुल वार्ड में मतदान
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। नगर निगम चुनाव में मतदान के प्रति जनता ने कोई रूचि नहीं दिखाई है। वोटर लिस्ट में खामियां जो भी रही हो लेकिन जिनके नाम वोटर लिस्ट में थे वह तो वोट डालने नहीं आए। नगर निगम के 70 वार्डो में मतदान प्रतिशत में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। ज्यादातर वार्डों में मतदान प्रतिशत 40 फीसद के अंदर सिमट गया। मुस्लिम बहुल वार्ड भी इससे अछूते नहीं रहे। जनाब के कदम बूथ तक कम ही गये। जिससे जाहिर हुआ कि न तो जनाब को नगर की तरक्की में रुचि हैं और न ही वार्ड की। किसी भी वार्ड में पचास फीसद तक मतदान नहीं हुआ। ऐसे में जनाब किसी भी पार्षद से विकास के लिए कहेंगे कैसे, जब आप मतदान करेंगे नहीं। मतदान न करने का खामियाजा जनता के पांच साल तक भुगतना पड़ेगा। जाफरा बाजार वार्ड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी थे। यहां मतदान करने आये सिर्फ
4604 के करीब। इसी तरह इस्माईलपुर में 4362, तुर्कमानपुर में 4983, नरसिंहपुर में 4598, दीवान बाजार में 3787, सूरजकुंड धाम में 4400, इलाहीबाग में 4553, रसूलपुर में 5604, तिवारीपुर में 4489, मुफ्तीपुर में 3399 व पुराना गोरखपुर में 4274 व चक्शा हुसैन में 4332 के करीब वोटरों ने मतदान करना गवांरा समझा। बाकी घर बैठे रहे।
---वार्ड में मतदान का हाल
1. वार्ड नं. 49
जाफराबाजार
मत पडे़ - 4604
कुल वोटर - 11897
प्रत्याशी - 20
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 13
2. वार्ड नं. 64
चक्शा हुसैन
मत पड़े - 4332
कुल वोटर - 10592
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 13
नॉन मुस्लिम - 00
3. वार्ड नं. 51
इस्माईलपुर
मत पड़े - 4362
कुल वोटर - 15473
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 07
नान मुस्लिम - 06
4. वार्ड नं. 25
तुर्कमानपुर
मत पड़े - 4983
कुल वोटर - 13990
प्रत्याशी - 9
मुस्लिम - 06
नॉन मुस्लिम - 03
5. वार्ड नं. 26
नरसिंहपुर
मत पड़े - 4598
कुल वोटर - 13292
प्रत्याशी - 15
मुस्लिम - 06
नॉन मुस्लिम - 09
6. वार्ड नं. 40
दीवान बाजार
मत पड़े - 3787
कुल वोटर - 11746
प्रत्याशी - 10
मुस्लिम - 05
नॉन मुस्लिम - 05
7. वार्ड नं. 48
सूरजकुंज धाम
मत पड़े - 4400
कुल वोटर - 16885
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 06
8. वार्ड नं. 45
इलाहीबाग
मत पड़े - 4553
कुल वोटर - 9891
प्रत्याशी - 09
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 02
9. वार्ड नं. 33
रसूलपुर
मत पड़े - 5604
कुल वोटर - 14166
कुल प्रत्याशी - 07
मुस्लिम - 05
नॉन मुस्लिम - 02
10. वार्ड नं. 58
तिवारीपुर
मत पड़े - 4489
कुल वोटर - 12372
प्रत्याशी - 11
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 04
11. वार्ड नं. 66
मुफ्तीपुर
मत पड़े - 3399
कुल वोटर - 9260
प्रत्याशी - 04
मुस्लिम - 02
नॉन मुस्लिम -02
12. वार्ड नं. 68
पुराना गोरखपुर
मत पड़े - 4274
कुल वोटर - 14006
प्रत्याशी - 06
मुस्लिम - 04
नॉन मुस्लिम - 02
-पार्टी ने ठीक-ठाक संख्या में उतारे थे मुस्लिम प्रत्याशी
सपा, पीस पार्टी, आप, कांग्रेस, एआईएमआईएम व बसपा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ठीक-ठाक संख्या में प्रत्याशी खड़े किए थे। भाजपा ने मुस्लिम बहुल मतदाता वाले वार्ड चक्शा हुसैन में ही मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था। पिछले चुनाव में 11 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। सपा ने नगर निगम के चुनाव में दरियादिली दिखाते हुए 22 मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था। वहीं कांग्रेस ने 57 वार्डों में से 12, आम आदमी पार्टी ने 6, 'पीस पार्टी' ने
8 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे।
आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने 5 व बसपा ने 18 मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे। निर्दल भी ठीक-ठाक संख्या में खड़े थे।
-मुस्लिम बहुल मतदाता वाले वार्ड
चक्शा हुसैन, रसूलपुर, इलाहीबाग, तुर्कमानपुर, मुफ्तीपुर, नरसिंहपुर, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, इस्माईलपुर, तिवारीपुर, पुराना गोरखपुर, सूर्यकुंड धाम इत्यादि
-वर्ष 2012 के चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी
1. कुद्दुस अली (मानबेला), 2. नाजमा बेगम (नरसिंहपुर), 3. जुबैर अहमद (सूर्यकुंडधाम), 4.फरहा हुदा (चक्शा हुसैन), 5. अमीरुद्दीन (रसूलपुर), 6. मोहम्मद अख्तर (इलाहीबाग), 7. सबीना खातून (दीवान बाजार), 8. वहीदुन निशा (तिवारीपुर), 9. मंजूर आलम (इस्माईलपुर), 10. जियाउल इस्लाम (मुफ्तीपुर), 11. भोनू मुस्तफा (तुर्कमानपुर)
--मतगणना - 1 दिसबंर 2017 को प्रात : 8:00 बजे से
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें