तांबे से बना ताजिया
अस्करगंज स्थित सब्ज इमाम चैक पर जो ताजिया रखा जाता है। वह करीब साठ सालों पुराना है। कई लोगों ने मिलकर इसको बनाया था। सबसे पहले जब ताजिया वजूद में आया, तब वह तांबे का था, वक्त क साथ उसमें बदलाव होता गया। बाद में रांगा और एल्यूमिनियम का हो गया है। हालंाकि उसके ढांचे में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें