10 तक मदरसा वेब पोर्टल पर पंजीकरण का आखिरी मौका

गोरखपुर। शासन ने मदरसों को वेब पोर्टल पर पंजीकरण का आखिरी मौका 10 फरवरी तक दिया है। इस बाबत 1 फरवरी को संयुक्त सचिव उप्र शासन भवेश रंजन ने उप्र मदरसा शिक्षा परिषद को चिट्ठी लिख पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक करने का निर्देश दे दिया है। पंजीकरण तिथि बढ़ाने की  वजह मदरसों में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को लेकर सामने आयी है। अभी तक कई मदरसों ने वेब पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है। जिस वजह से उक्त मदरसे में अध्ययनरत छात्र मदरसा बोर्ड की परीक्षा का फार्म नहीं भर सके है। 10 फरवरी तक वेब पोर्टल फाइनली  लॉक कर दिया जायेगा। जिले में करीब 168 मदरसे मान्यता प्राप्त है। वेब पोर्टल पर 222 मदरसों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें से अधिकतर मदरसों ने संपूर्ण सूचनाएं वेब पोर्टल पर दर्ज करवा दी थी। कुछ मदरसे पंजीकरण नहीं करा पाये थे  या जिन्होंने डाटा अपलोड में किसी प्रकार की त्रुटि की थी उन्हें शासन ने एक और मौका  दिया है। जिला स्तर पर मदरसों की जांच प्रक्रिया तेज है। पिछले बार मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा में 53 मदरसों ने हिस्सा लिया था। जिले में केवल दस अनुदानित मदरसे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40