आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा सच्चे समाज सुधारक थे : उलमा किराम
कुल शरीफ के साथ आला हज़रत का 106वां उर्स-ए-पाक सम्पन्न -इमामबाड़ा पूरब फाटक पर हुआ जलसा -नूरी मस्जिद पर बांटा गया लंगर गोरखपुर। शनिवार को शहर में आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा का 106वां उर्स-ए-पाक अकीदत व मुहब्बत के साथ मनाया गया। हर तरफ एक ही नारा गूंजा इश्क मुहब्बत-इश्क मुहब्बत, आला हज़रत-आला हज़रत। मस्जिद, मदरसा, घर व सोशल मीडिया पर आला हज़रत को शिद्दत से याद किया गया। उलमा किराम ने तकरीर में आला हज़रत की ज़िंदगी के हर पहलू पर रोशनी डाली। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, मस्जिद सुप्पन खां खूनीपुर, मदरसा तजवीदुल क़ुरआन लिल बनात अलहदादपुर, इमामबाड़ा इस्टेट पूरब फाटक मियां बाज़ार, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, नूरी जामा मस्जिद चक्शा हुसैन, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर आदि में उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर महफिल सजी। क़ुरआन ख्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। नात व मनकबत पेश हुई। कुल शरीफ की रस्म हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। मदरसा तजवीदुल क़ुरआन लिल बनात अलहदादपुर में ...