पैगंबरे इस्लाम की शान में बेअदबी को लेकर नाराज़गी, राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र








रामगिरी नामक गुस्ताखे रसूल के ख़िलाफ़ मुस्लिम समाज में गुस्सा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

गुस्ताख़े रसूल के ख़िलाफ़ अपनी बात रखते सैयद नदीम अहमद कादरी साहब 

गुस्ताखे रसूल के ख़िलाफ़ अपनी बात रखते हाफिज रहमत अली निजामी साहब क़िब्ला 


 

वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें।


https://youtu.be/Ybt6Kr4asxA?si=-UoT6qdF6RxRN-3Z


        "*द आवाज़"*

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे !

गोरखपुर। अभी हाल ही में रामगिरी नामक व्यक्ति ने नासिक में प्रवचन के दौरान पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) व उम्मुल मोमिनीन हज़रत आयशा (रदियल्लाहु तआला अन्हु) की शान में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर बेअदबी की। जिससे करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई। मुसलमानों में इस बेअदबी को लेकर काफी नाराज़गी है। मुस्लिम समाज द्वारा रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है।

*पैगंबरे इस्लाम की शान में बेअदबी को लेकर नाराज़गी, राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र*


 https://theawaaz.in/?p=1264


          "*द आवाज़"*

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे !

इसी क्रम में गुरुवार को जिले के मुस्लिम समाज द्वारा तीन सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को डाक के जरिए भेजा गया। जिसके जरिए कहा गया कि मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में ज़र्रा बराबर भी बेअदबी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इसी माह अगस्त में महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी नामक व्यक्ति ने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) व उम्मुल मोमिनीन हज़रत आयशा (रदियल्लाहु तआला अन्हा) की शान में बेअदबी करते हुए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस घटना से करोड़ों मुसलमानों दुख पहुंचा है। नाराज़गी भी है। जिसके फलस्वरूप रामगिरी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के कई थानों में एफ़आईआर भी दर्ज हुई लेकिन अफसोस कि अभी तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा रामगिरी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

पैगंबरे इस्लाम की शान में हुई बेअदबी को लेकर गोरखपुर के मुस्लिमों में रोष 


 https://dastaktoday.com/पैगंबरे-इस्लाम-की-शान-में/

लिहाज़ा भारत के करोड़ों मुसलमान रामगिरी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हैं। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार से कानून बनाए जाने का अनुरोध भी करते हैं। आरोपी रामगिरी की गिरफ्तारी करते हुए विवादित वीडियो यूट्यूब व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से जल्द हटवाया जाए।

https://youtu.be/c3d7oLB9xFc?si=tWOmInGq4SWH9Ubo

ज्ञापन में कहा गया कि भारत में धर्मों के बीच वैमनस्य व नफ़रत फैलाने वालों की सही जगह जेल है। ज्ञापन भेजने वालों में मुस्लिम धर्मगुरु व अवाम शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40