Gorakhpur: पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी से नाराज़ एआईएमआईएम ने किया प्रदर्शन
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप बाबा रामगिरी की गिरफ़्तारी की मांग
गोरखपुर। पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले महाराष्ट्र नासिक के बाबा रामगिरी के ख़िलाफ़ मुसलमानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। देश में जगह-जगह जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। रामगिरी की गिरफ़्तारी व सज़ा की मांग उठाई जा रही है।
इसी क्रम में बाबा रामगिरी की गिरफ्तारी व सज़ा की मांग को लेकर एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दीपक सिंह को सौंपा। बुलडोजर कार्रवाई पर रोक, मुफ्ती सलमान अजहरी की रिहाई व कोलकाता में रेप व हत्या के मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग जोर-शोर से उठाई। गुस्ताखे रसूल मुर्दाबाद, रामगिरी को गिरफ्तार करो, रामगिरी मुर्दाबाद, मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करो आदि नारा भी लगाया गया। कार्यकर्ता हाथों में बैनर व पार्टी का झंडा उठाए नज़र आए।
पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. अहमदुल्लाह व महानगर अध्यक्ष मो. कैश अंसारी ने कहा कि बाबा रामगिरी ने इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पार्टी इस गुस्ताखी को अक्षम्य मानते हुए बाबा रामगिरी की गिरफ्तारी व जरूरी कानूनी कार्रवाई की मांग करती है। समाज विरोधी बाबा रामगिरी को अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा देश के अंदर बुलडोजर चलन पर तत्काल प्रभाव से लगा कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। वहीं कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्या की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मो. शमीम खान, गुलाम जिलानी अशरफी, नज़ीर अहमद सिद्दीकी, मो. सैफ़, मो. इकबाल, मो. लारैब, मो. असलम, मो. रियाज़ खान, इकबाल अहमद, आजम हुसैन, हसन कमाल, मो. अदनान, मनोव्वर अहमद, मेराज अहमद कादरी, मो. इमरान, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें